साल 2025 अब खत्म होने को है और सिर्फ दो दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा। पूरे वर्ष यदि सोने की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि, दिसंबर के आखिरी दिनों में गोल्ड रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस गिरावट के चलते सोना अपने ऑल-टाइम हाई स्तर से नीचे आ चुका है। आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के क्या रेट चल रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी दोनों के दामों में तेज उछाल देखने को मिला था, जिसका नतीजा यह हुआ कि सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि अब कीमतों में अचानक आई कमजोरी ने सोने को ऑल-टाइम हाई से नीचे ला दिया है। यदि आप इन दिनों गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मौजूदा रेट्स की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
एक हफ्ते में कितना टूटा सोने-चांदी का बाजार?
भू-राजनीतिक तनाव कम होने और बाजार में मुनाफावसूली बढ़ने की वजह से गोल्ड-सिल्वर के दामों में गिरावट आई है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को MCX पर सोना ₹1,39,873 प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था।
इसके बाद हाल के दिनों में सोने का भाव लुढ़ककर ₹1,34,942 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी सिर्फ एक दिन में लगभग ₹5,000 की गिरावट देखने को मिली।
आज 30 दिसंबर को MCX पर सोने में 0.44% या ₹599 की तेजी दिखी और इसका भाव बढ़कर ₹1,35,541 प्रति 10 ग्राम हो गया। बावजूद इसके, पिछले शुक्रवार की तुलना में सोना अभी भी ₹4,332 सस्ता है।
चांदी की कीमतों में एक हफ्ते में भारी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की दरों में भी पिछले हफ्ते से तेज गिरावट देखने को मिली। पिछले शुक्रवार को MCX पर चांदी ₹2,39,787 प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी।
कुछ दिनों बाद यह घटकर ₹2,24,429 प्रति किलोग्राम रह गई। यानी सिर्फ एक हफ्ते में ₹15,358 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज शुरुआती कारोबार में चांदी में ₹9,371 की तेजी आई और इसका भाव बढ़कर ₹2,33,800 प्रति किलोग्राम हो गया।
फिर भी, यह अभी भी पिछले शुक्रवार के मुकाबले ₹5,987 कम है।
क्यों टूट रही हैं सोने-चांदी की कीमतें?
गोल्ड-सिल्वर के दामों में हालिया गिरावट कई कारणों की देन है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर शांति वार्ता हुई है। इससे संकेत मिलता है कि भू-राजनीतिक तनाव कम हो सकता है।
तनाव कम होने का मतलब है कि सेफ-हेवन एसेट के रूप में सोने की मांग घटती है—इसी कारण कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
वैश्विक बाजार में गोल्ड-सिल्वर का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है।
कॉमेक्स पर सोना आज 30 दिसंबर को $33 की तेजी के साथ $4,376.60 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। गोल्ड स्पॉट में भी 0.71% (या $30.93) की बढ़त आई और इसका भाव $4,363 प्रति औंस तक पहुंच गया।
चांदी की बात करें तो कॉमेक्स पर सिल्वर 5.18% (या $3.61) की छलांग लगाकर $74.07 प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं सिल्वर स्पॉट में 3.33% (या $2.40) की तेजी आई और इसका भाव $74.53 प्रति औंस हो गया।
