Jio Smart TV: रिलायंस जल्द ही एक नए सेगमेंट में कदम रख सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TV OS की टेस्टिंग कर रही है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा, जिसका सीधा मुकाबला Samsung के Tizen OS और LG WebOS से होगा।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Google के साथ अपनी साझेदारी में Jio TV OS की टेस्टिंग कर रही है। इस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस घरेलू टीवी निर्माताओं को टारगेट कर रही है। खासकर छोटे प्लेयर्स, जिनकी संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है।
Jio Smart TV
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने कहा है कि Jio TV OS एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म होगा, जो डेवलपर्स को स्मार्ट टीवी और दूसरे कनेक्टेड डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज्ड ऐप बनाने की सुविधा देगा। इससे प्लेटफॉर्म के लिए बेहतर ऐप इकोसिस्टम मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी Jio TV OS के लिए कोई लाइसेंस फीस नहीं लेगी (रिपोर्ट के मुताबिक)। इससे छोटे निर्माता आसानी से Jio TV OS को अपना सकते हैं। इससे भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ेगी।
एक अन्य एग्जीक्यूटिव ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया है कि लाइसेंस फीस न होने की वजह से Jio TV OS तेजी से पॉपुलर होगा। उन्होंने कहा, ‘सैमसंग और एलजी जैसे निर्माताओं के पास अपने ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जो इस ओएस पर नहीं आएंगे। रिलायंस घरेलू और छोटे ब्रांड्स के साथ समझौते करना चाहती है।’
सस्ते में लॉन्च होगा Jio Smart TV
रिलायंस अपने Jio TV OS के साथ जियोसिनेमा को भी बढ़ावा देना चाहती है। इसकी मदद से कंपनी रेवेन्यू जेनरेट कर सकेगी और इसे जियो ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन से जोड़ सकेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही रिलायंस जियो ब्रैंडिंग के साथ स्मार्ट टीवी भी लॉन्च कर सकती है।
कंपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में जियो के स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है। रिलायंस के इस कदम की जानकारी ऐसे समय में आई है, जब भारत में ओवरऑल टीवी की शिपमेंट में कमी आई है। हालांकि, 55 इंच और उससे ज्यादा स्क्रीन साइज यानी बड़े स्क्रीन साइज वाले सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज की गई है।