MS DHONI: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्स -ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ लिखी है. जिसके मार्केट में आने के बाद अब टीम इंडिया से जुड़े कई खुलासे सामने आ रहे हैं. इसी किताब में हमेशा शांत रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के गुस्से का एक किस्सा भी है, जो श्रीसंत (S. Sreesanth) से जुड़ा हुआ है.
महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत से इतना गुस्सा हुए थे कि मैच के दौरान ही टीम मैनेजमेंट को खबर भेजवा दिया था कि श्रीसंत को अगले फ्लाइट से इंडिया भिजवा दिया जाए.
साउथ अफ्रीका में श्रीसंत पर भड़के थे MS DHONI
ये किस्सा उस समय का है, जब भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. अश्विन के शुरुआती दौर से लेकर आईसीसी विश्व कप 2011 जीतने तक के सफर को इस 184 पन्नो के इस किताब में समाहित किया गया है. इस किताब को लिखा है फेमस सीनियर पत्रकार सिद्धार्थ मोंगा ने और इस किताब को पेंगुइन रैंडम ने प्रकाशित किया है.
दरअसल जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी, तो उस समय एक सिमित ओवर के मैच के दौरान एस श्रीसंत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात को बार-बार अनसुना करके डगआउट से भग जा रहे थे. जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को निर्देश दिया कि वो जाकर उस समय के टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल से कहें कि वह एस श्रीसंत को अगली फ्लाइट से स्वदेश भेज दें.
इस वजह से MS DHONI हुए थे श्रीसंत पर गुस्सा
2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ (अब गक्बेरहा) में सीमित ओवर का एक मैच खेला जा रहा था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि वो ‘डग आउट’ में बैठें, लेकिन श्रीसंत मालिश कराने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निर्देश को बार-बार अनसुना कर रहे थे.
कई बार कहने पर जब श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी की बात नहीं सुनी तो महेंद्र सिंह धोनी को श्रीसंत पर काफी गुस्सा आया और उन्होंने विचंद्रन अश्विन से कहा कि वो जाकर टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल से कहें कि वह एस श्रीसंत को अगली फ्लाइट से स्वदेश भेज दें. हमे ऐसे खिलाड़ी की जरूरत नहीं जो कप्तान की बात नहीं सुनता हो.