जितने रु में 2 ऑडी गाड़ी आती है उतने रु आता है मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का एक महीने का बिजली का बिल। मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस व्यक्ति है. ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि मुकेश अंबानी रोजाना जिंदगी में किस प्रकार से जीवन व्यतीत करते हैं आम आदमी की तरह ही उनका बिजली का बिल कितना आता है. आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब अपने इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं आपको मालूम चलेगा कि मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है और उनके घर का बिल कितना आता है?
मुकेश अंबानी के घर की कीमत
मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटी लिया है और यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक हैं इसका निर्माण साल 2004 में हुआ था इस घर में 27 फ्लोर वाली विशाल हवेली को बनाया गया है लगभग इसे बनाने में 6 साल का समय भी लगा था 2010 तक यह इमारत बनकर तैयार हो गई थी एंटीलिया किसी महल से काम नहीं है यह चार लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ एक महल है एक रिपोर्ट के अनुसार तो इस महल को बनाने के लिए लगभग 15000 करोड रुपए खर्च किए गए हैं और इस इमारत के अंदर सेवन स्टार और फाइव स्टार होटल की सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
कितना आता है मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल
अब जैसा कि आप लोगों को मालूम चल चुका है कि मुकेश अंबानी का घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है तो जाहिर सी बात है कि इनका बिजली का बिल भी काफी ज्यादा होगा वैसे तो आम आदमी का बिजली का बिल ₹7000 तक आ सकता है जिसकी वह खपत कर लेता है लेकिन एंटीलिया में एक महीने में लगभग 637240 बिजली यूनिट की खपत होती है. इतनी खपत के अनुसार अगर देखा जाए तो मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल लगभग 70 लाख रुपए के आसपास आता है. जानकारी के अनुसार जब यह बिजली का बिल जमा किया जाता है तो बिजली विभाग की तरफ से 48354 रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जाता है.
मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है?
मुकेश अंबानी के घर की कीमत लगभग 15000 करोड़ है.
मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल कितना आता है?
मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल लगभग 70 लाख रुपए का आता है.