PM Awas Yojana : अगर आप भी बिहार से हैं तो आपको बता दें कि बिहार के लगभग 13 लाख लोगों के पास अपना आवास उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अब केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने बिहार में 2 लाख 50 हजार आवास निर्माण की हरी झंडी दे दिए हैं। बता दें कि सूत्रों से यह खबर निकलकर आ रहा है कि 10.5 लाख आवास नीतीश सरकार अपने पैसे से बनाने की स्कीम पर विचार कर रहे हैं।
बिहार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 वर्ष बाद फिर से घर बनाने के लिए मिलेंगे पैसे
बता दें कि बिहार को प्रधानमंत्री आवास स्कीम के तहत 2 वर्ष बाद फिर से घर बनाने के लिए पैसे मिलेंगे। ऐसे में आप लोगों को बता दें कि केंद्र सरकार ने लगभग 2.5 लाख घर बनाने की मंजूरी दे दिए हैं। बता दे कि इससे उन 13 लाख व्यक्तियों को राहत मिलेंगे जो पिछले दो वर्षों से नए घर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे।
वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में ही इन 2.5 लाख व्यक्तियों को घर बनाने के पैसे मिलने की उम्मीद है। बता दें कि विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के डीडीसी और डीपीओ के साथ बैठा के कर तैयारी शुरू कर दिए हैं।
बिहार को पिछले दो वर्षों से इस स्कीम के तहत नहीं मिल रहे थे पैसे
आप लोगों को बता दें कि बिहार को पिछले दो वर्षों से इस स्कीम के तहत पैसे नहीं मिल पा रहे थे। जिससे नए घरों का निर्माण कार्य रुके हुए थे। ऐसे में इसी समस्या को लेकर सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात किए थे और उन्हें बिहार की स्थिति से अवगत कराए थे। इसके अलावा राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नए घरों के लिए पैसे की मांग किए थे। ऐसे में राज्य सरकार के इन प्रयासों के बाद केंद्र ने 2.5 लाख घरों के लिए पैसे देने की मंजूरी दे दिए हैं।
बिहार के इन लोगों को कब मिलेंगे रुपए
बता दें कि अब सवाल यह उठता है कि बाकी बचे हुए लगभग 10.5 लाख है व्यक्तियों को घर कब मिलेंगे? बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार ने खुद के पैसे से घर बनाने का फैसला किए हैं।वही हाल ही में हुई एक बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने शब्दों में कहें कि वो इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी राज्य सरकार बाकी बचे हुए व्यक्तियों के लिए अपने खजाने से पैसे देंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो गए हैं बात
आप लोगों को बता दें कि सरवन कुमार ने अपने शब्दों में बताएं कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मिलकर अपनी बात रखें और राज्य को लक्ष्य नहीं मिलने से होने वाले समस्या से अवगत कराए थे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिए थे। फिलहाल बिहार में 2.5 लाख घर बनाने के लिए केंद्र सरकार पैसे दे रहे हैं बाकी अन्य आवासों का राज्य के पैसों से निर्माण होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात किए गए हैं।
