Mahindra 3XO MX1 1.2L… महिंद्रा की इस साल की सबसे पॉपुलर SUV Mahindra 3XO MX1 1.2L कि आज मैं ऑन रोड कीमत और इसके 5 साल के फाइनेंस प्लान के बारे में बताऊंगा, उससे पहले इस कार के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
इस आपको बता दूं इस कार में आपको तीन सिलेंडर का 1.02 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है, साथ ही में इसमें आपको 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन, 20 किलोमीटर का माइलेज और 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देखने को मिलती है, तो चलिए जानते हैं Mahindra 3XO MX1 1.2L कि सारे फीचर स्पेसिफिकेशंस के बारे में बिल्कुल विस्तार से…
धांसू इंजन के साथ
आपको बता दूं महिंद्रा की इस Mahindra 3XO MX1 1.2L कार मैं आपको तीन सिलेंडर और टर्बो चार्ज के साथ आने वाला 1.02 लीटर का पावरफुल TCMPFi इंजन देखने को मिलता है जो की 5000 आरपीएम पर 109.96 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 200 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. बता दो इसमें आपको 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन और फॉर ड्राइव मोटर देखने को मिलती है. बता दो इस कर की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह पेट्रोल से चलने वाली SUV कार जिसमें आपको 42 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आपको 19 किलोमीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है.
फीचर और स्पेसिफिकेशन देखिए
बात करूं डाइमेंशन की तो यह 3990mm लंबी और 1821mm चौड़ी और 1647mm ऊंची कर है. पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली इसमें इस कर में आपको काफी तगड़ी फीचर देखने को मिल जाते हैं. इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, की लेस एंट्री आदि जैसे कई सारे तमाम फीचर देखने को मिलेंगे.
ऑन रोड कीमत और फाइनेंस प्लान देखिए
ऑन रोड कीमत लगभग 8.52 लाख रुपया है. बता दो आप इसको 20% डाउन पेमेंट देकर 6.81 लाख रुपया का फाइनेंस कर सकते हैं, आप मात्रा 9.99% ब्याज दर पर इसको 5 साल के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने 16940 किस्त के रूप में चुकाने होंगे.