Best Night Clubs in Delhi : अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गए हैं या जाने की सोच रहे हैं। और अगर आप नाइटलाइफ़ के शौकीन हैं। और अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट करके किसी रंग-बिरंगी जगह पर मौज-मस्ती करना चाहते हैं। तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ खास नाइट क्लबों (night clubs of delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आधी रात के बाद नाइटलाइफ़ बेहद रंगीन हो जाती है। और यहां पर पुलिस की भी कोई टेंशन नहीं हैं। इससे आप पूरी रात अपने दोस्तों के साथ नाइट पार्टी का मजा ले सकते हैं।
News (नई दिल्ली)। दिल्ली में पार्टी करने वालों के लिए वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन ये पांच जगहें ऐसी हैं जहां आप दिन हो या रात, हर वक्त दोस्तों के साथ एन्जॉय (Enjoy nightlife with friends) कर सकते हैं। इन पांच जगहों पर आप अपनी गर्लफ्रेंड, ऑफिस के साथियों या पारिवारिक दोस्तों के साथ पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं। आइये इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली में पार्टी (party in delhi) करने वालों के लिए वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन ये पांच जगहें ऐसी हैं जहां आप दिन हो या रात, हर वक्त दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इन पांच जगहों पर आप अपनी गर्लफ्रेंड, ऑफिस के साथियों या पारिवारिक दोस्तों के साथ पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं। इन जगहों की खास बात यह है कि यहां आपको दिल्ली पुलिस की कोई रोक-टोक नहीं होगी। दिल्ली की इन पांच जगहों पर आप पूरी रात मौज-मस्ती (fun all night) कर सकते हैं। मुंबई और गोवा तो छोड़िए, इन पांच जगहों पर आपको विदेश में नाइट क्लब का मजा (night club fun) मिलेगा।
पिछले साल ही दिल्ली सरकार ने राजधानी में विभिन्न दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने का लाइसेंस जारी किया था। इनमें रेस्टोरेंट और कुछ नाइट क्लब (Restaurants and Night Clubs) भी शामिल थे. आपको बता दें कि चाहे सर्दी हो या गर्मी, लोग शाम पांच बजे से लेकर देर रात तक पार्टियों का आनंद लेना पसंद करते हैं। खासतौर पर वीकेंड के दौरान दिल्लीवासी दोस्तों के साथ नाइट क्लब या रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करते हैं।
दिल्ली के पांच बेस्ट नाइट क्लब:
बाहर से आने वाले लोग भी महानगर की जिंदगी देखना पसंद करते हैं। ऐसे में ये लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से दिल्ली के नाइट क्लबों (night clubs of delhi) के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप रात में पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन, दिल्ली की इन पांच जगहों पर जाकर पूरी रात पार्टी करने और दोस्तों के साथ मस्ती करने का मजा ही अलग है।
नई दिल्ली इलाके के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के क्लब बीडब्ल्यू (club bw) में आपको खाने के साथ-साथ ड्रिंक्स की भी अच्छी व्यवस्था मिलेगी। यहां का डीजे अच्छा माना जाता है. इस क्लब में आप दोस्तों के साथ लगभग पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं।
ग्रेटर कैलाश के लिट बार और रेस्टोरेंट में दक्षिणी दिल्ली और गुरुग्राम के लोग ज्यादा की संख्या में आते हैं. यहां आपको आटालियर फूड के साथ-साथ कॉकटेल और मॉकटेल पूरी रात मिलेगा. अगर आप ड्रींक करने के साथ-साथ खाना भी अच्छा खाना चाहते हैं तो यह ऑफ्शन आपके लिए बेस्ट है. मस्जिज मोठ के पास यह रेस्टोरेंट है. यहां पूरी रात एंजॉय करने का दो लोगों का खर्चा तकरीबन 5000 रुपये आता है.
लोधी रोड स्थित द इलेक्ट्रिक रूम की गिनती देश के बेस्ट क्लबों में होती है. शनिवार और रविवार की रात को यहां खूब भीड़ जुटती है. इस क्लब में आप कॉकटेल और मॉकटेल दोनों का मजा तकरीबन 10000 के खर्चे पर ले सकते हैं.
दिल्ली एरोसिटी के पास द हॉन्ग कॉन्ग क्लब भी दिल्ली के बेस्ट क्लबों (Best clubs of Delhi) में शामिल है. आप इस क्लब में नाचने गाने के साथ-साथ विदेशी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आपको इस क्लब में विदेशी खानों का भरमार मिलेगा. विदेशी लोग भी इस क्लब में आते हैं. इस क्लब में दो लोगों का खर्चा तकरीबन 10, 000 के आसपास बनता है. यह क्लब भी पूरी रात खुली रहती है.