आईपीएल के हर सीजन का आप सभी को बड़े ही बेशब्री से इन्तेजार रहता है और इस बार तो आपको आईपीएल के साथ साथ आईपीएल के मेगा ऑक्सन का इन्तेजार है लेकिन मै आपको बताऊ की mi_csk_rcb की जो फ़ाइनल रिटेंशन लिस्ट है वो अब तैयार भी हो चुकी है और 6+6+6 इन्होने जगह बनाई है जो नया नियम आया है 6 वाला जिसमे आप 6 खिलाडियों को रख सकते है 5 को डायरेक्ट रिटेन और 1 को RTM कार्ड से ले सकते है तो अब इसके हिसाब से क्या होने वाली है RCB, mi ,CSK की टीम आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू
मुंबई इंडियंस की 6 संभावित रिटेंशन :
सबसे पहले बात करते है आज की इस लिस्ट में टीम मुंबई इंडियन की 6 संभावित रिटेंशन लिस्ट कुछ इस तरह से है जिसमे पहला नाम आ रहा है रोहित शर्मा तो ये रिटेन होंगे ही उसके बाद है हार्दिक पंड्या फिर हमे देखने को मिलने वाले है जसप्रीत बुमराह और अब उसके बाद देखे तो टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उसके बाद टीम डेविड ,ईशान किशन 6 वे नंबर पर रिटेन होते हुए दिखने वाले है तो ऐसे में मुंबई की टीम इन 6 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है |
RCB की 6 संभावित रिटेंशन :
आज की इस लिस्ट में दूसरी टीम RCB की 6 संभावित रिटेंशन लिस्ट कुछ इस तरह से है जिसमे पहला नाम आ रहा है विराट कोहली तो ये रिटेन होंगे ही उसके बाद है फाफ डुप्लेसी फिर हमे देखने को मिलने वाले है रजत पथीदार और अब उसके बाद देखे तो मोहम्मद सिराज उसके बाद कैमरन ग्रीन और फिर विल जैक्स 6 वे नंबर पर रिटेन होते हुए दिखने वाले है तो ऐसे में RCB की टीम इन 6 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है |
CSK की 6 संभावित रिटेंशन :
आज की इस लिस्ट में तीसरी टीम CSK की 6 संभावित रिटेंशन लिस्ट कुछ इस तरह से है जिसमे पहला नाम आ रहा है MS धोनी का तो ये रिटेन होंगे ही उसके बाद है रविन्द्र जड़ेजा फिर हमे देखने को मिलने वाले है कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अब उसके बाद देखे तो रचिन रविन्द्र उसके बाद शिवम दुबे और फिर मथिसा पथिराना 6 वे नंबर पर रिटेन होते हुए दिखने वाले है तो ऐसे में CSK की टीम इन 6 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है |