आईपीएल क्रिकेट की सुपर हीट लीग है एक ऐसी लीग है जहा पर हिंदुस्तान के बड़े से बड़े क्रिकेटर खेलते है और साथ ही विदेशो के भी बड़े से बड़े नाम इस लीग की सोभा बडाते है और ये ऐसी लीग है जहा पर सभी बड़े प्लेयर्स को अपना दम दिखाने का अनुभव मिलता है लेकिन साथ ही इन खिलाडियों के ऊपर होती है कई करोडो की भी बारिस होती है
वही अब सभी के मान में ये सवाल रहता है की भाई कोई खिलाड़ी 10 करोड़ का बिकता है या 15 ,20 ,25 करोड़ तक भी बिकता है तो चलिए अब वो तो बिक गया लेकिन वास्तव में उन खिलाडियों को पैसे कितने मिलते है और कितना टैक्स इनकी इस सैलरी से काटा जाता है
तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से सभी सवालों और सभी बातो को हम बता देंगे तो आखिर कर कितना पैसा है जो खिलाडियों के जेब में आता है तो चलिए अब इसको लेकर क्या है पूरा मामला जानते है
IPL Auction के बाद खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है, सैलरी पर कितना कटता है टैक्स
आईपीएल ऑक्सन में पैसों की जमकर बारिश होती है ये हम सब को पता है 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था और तब से लेकर अभी तक आईपीएल से सभी क्रिकेटर्स ने जम कर पैसा भी कमाया है
कुछ खिलाडियों को मोटी रकम भी मिलती है ,देखिये अब ऐसे में कुछ खिलाड़ी 15-20 खिलाड़ी होते है जिनको अच्छी मोटी रकम देखने को मिलती है
वही आगे बात करे तो आईपीएल 2024 में मिचल स्टाक को मिले थे 24 करोड़ 25 लाख ये ऑस्ट्रेलिया के बाय हाथ के तेज गेंदबाज स्टाक को आईपीएल 2024 में मिले 24.25 रुपय
आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी इससे पहले साल 2007 में इतनी बड़ी बोली लगी थी और तब से लेकर अब तक की ये सबसे बड़ी बोली लगी थी
और आपको बताऊ तो KKR ने पैसा पानी की तरह बहा दिया था स्टाक को खरीदने के लिए पैसे को पानी की तरह बहा दिया था और पानी जैसे बहाये पैसे भी KKR के लिए कम आये थे उन्होंने ख़िताब में भी कब्जा किया था
टैक्स के बाद उनको कितना पैसा मिला अब ये सबसे बड़ा सवाल तो यही है की टैक्स के बाद पैसा मिला कितना अब यह पर मिचल स्टाक की बात करे या विराट कोहली या तो रोहित शर्मा या कोई भी खिलाड़ी की बात करे तो कितना पैसा मिलता है
आईपीएल सैलरी पर कितना टैक्स लगता है ? ये एक बहुत बड़ी बात है क्योकि हर खिलाड़ी पर अलग अलग टैक्स लगता है किसी में 5% ,10% या तो किसी में 15% भी लगता है कही तक तो 30% भी लग जाता है
कुल सैलरी पर 10% TDS कटता है जी हां बिलकुल सही सुना है जो पूरी सैलरी होती है उसका 10% ही देना होता है ,तो अब ये 10% कितना तो देखिये 20 करोड़ की सैलरी में 2 करोड़ का टैक्स कटता है
तो अब ये पैसे उनको मिलते कैसे है क्या होता है आधे आधे पैसे मिलते है की कैसे मिलते है तो इसका भी जवाब है की कुछ फ्रेंचाइजी अक्सन के बाद ही पुरे पैसे दे देती है
और वही कुछ फ्रेंचाइजी तो शुरुआत में आधे पैसे देती है और बाकि बचे पैसे वो आधे सीजन में देती है तो मतलब ये है की हर खिलाडियों को पैसा मिलता है किसी का पैसा डूबता नही है
खिलाडियों को पैसा दिलवाना BCCI की जिम्मेदारी भी होती है क्योकि जितने भी जगह से प्लेयर्स खेलने के लिए आते है उनकी जिम्मेदारी BCCI की होती है |