Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार
अभी के समय में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दौड़ शुरू हो चुकी है व दिन प्रतिदिन इ-व्हीकल की टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव आ रहे हैं जिसके चलते मार्किट में अब प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं। केवल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बोहोत सी टेक्नोलॉजी कंपनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट में आना चाहती हैं व अपने स्कूटर, बाइक व कार से एक नई शुरुवात करना चाहती हैं। हल ही में Xiaomi, जो की एक चीनी टेक कंपनी है – इन्होने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार SU7 को लांच किया जिसमे आपको प्रीमियम डिज़ाइन, हाई-एन्ड टेक और कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिलती है।
मिलेगा स्पोर्टी डिज़ाइन
अगर बात करें Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन की तो इस गाडी का डिज़ाइन दूसरी मशहूर इलेक्ट्रिक कार जैसे की टेस्ला मॉडल S और पॉर्श टायसन से लिए गया है। कंपनी ने इसको प्रीमियम लुक के साथ एयरोडायनामिक रूप दिया जिसके साथ ये गाडी लक्ज़री होने के साथ हाई-स्पीड भी बनती है। इस नई इलेक्ट्रिक सेडान में ब्रांड ने काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और बढ़िया मटेरियल का इस्तेमाल किया जो इसको एक आधुनिक व सुन्दर बनाती है। आप ये जान कर चौंक जायेंगे की इस गाडी में सुपरकार McLaren 720S जैसे दिखने वालो हेडलाइट व सुपर सेडान पॉर्श जैसा डिज़ाइन मिलता है।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान में आपको एक से बढ़ कर एक हाई-एन्ड फीचर मिलते हैं जो इसको काफी आधुनिक बनाते हैं। इस गाडी में बैठने के लिए आपको किसी चाबी की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि कंपनी ने इसको NFC कार्ड का फीचर दिया है जिसको आप अपने पर्स में भी रख सकते है। गाडी के स्टीयरिंग में आपको हीटिड फीचर के साथ 7.1-इंच की हेड-उप डिस्प्ले भी मिलती है। SU7 में आपको 16.1-इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी मिल जाती है।
Xiaomi SU7 में मिलेगी ADAS की सेफ्टी
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार में आपको आधुनिक फीचर के साथ सेफ्टी भी काफी बढ़िया मिलती है। गाडी में आपको LIDAR के साथ 11 कैमरे मिलते हैं जो आपको हर प्रकार की सेफ्टी देते हैं। इसमें आपको ADAS लेवल-2 की सेफ्टी मिलती है व इसके साथ 6 एयर बैग, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर।
मिलेगी हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है tin प्रकार की मोटर ऑप्शन जिनमे इस गाडी का सबसे पावरफुल वैरिएंट है SU7 Max । इसमें आपको आल व्हील ड्राइव के साथ दो पावरफुल मोटर मिलती हैं जिनके साथ ये इलेक्ट्रिक कार निकालती है 673 हार्सपावर व 838 NM का टार्क। इस पावर के साथ ये केवल 2.78 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको 101kWh की NMC बैटरी पैक मिलता है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 800 किलोमीटर की लम्बी रेंज।
कीमत व लांच
नई Xiaomi SU7 अभी चीन में बिकती है जिसकी कीमत 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन तक है जो की भारतीय रुपये में ₹25.4 लाख से लेकर 35.3 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का कहना है की अभी इनका इस गाडी को दूर देशों में लांच करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन ये BYD और MG के कामियाबी के बाद भारत में लांच हो सकती है।