Couple Nagin Dance Video: सोशल मीडिया पर एक होश उड़ा देने वाला कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन, एक बात तो सच है कि वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर @Vinay Vk 9351 नाम के पेज पर एक कपल का वीडियो शेयर किया गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल वायरल होने के लिए खेत के कीचड़ में नाग-नागिन की तरह लिपटकर ऐसा खतरनाक डांस कर रहे है, जिसे देखने के बाद अच्छे-अच्छो के होश ठिकाने लगा गए है।
नागिन धुन पर कपल ने खेत में किया गजब का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक कपल कीचड़ में लेटकर नागिन डांस कर रहा है। साथ ही शख्स और उसकी पत्नी धान के खेत में मौजूद हैं। वीडियो में आप ये भी देख सकते है खेत में लबालब पानी भरा हुआ है। इसी बीच कपल खेत में ही नागिन की धुन पर डांस करने लगते हैं।
कीचड़ और पानी से भरे खेत में शख्स की पत्नी लेट जाती है और रोमांटिक पोज देते हुए डांस करने लगती है। कीचड़ में सने कपल एक दूसरे के बदन से चिपक कर नागिन डांस कर रहा है। इस वीडियो को अब तक अरबो से भी ज्यादा विजिटर ने देख लिया है।
इसके आलावा इस वीडियो को कई लाइक्स भी मिल चुके है, साथ ही इसपर एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – लगता है कपल पर नाग-नागिन का ‘भूत’ सवार हो गया है। दूसरे ने लिखा- देखना कहीं जोंक ना चिपक जाए। इन दिनों खेतों में जोंक खूब मिलते हैं। तीसरे ने लिखा – रील बनाने के लिए लोग और कितना गिरेंगे।