पाकिस्तान में हालात कैसे हैं ये दुनिया जानती है? बांग्लादेश में क्या हुआ ये सबको पता है? लेकिन अब भारत की विदेश नीति बदल चुकी है. हालात और कहानी अलग हो चुकी है? एस जयशंकर से लेकर नरेंद्र मोदी और योगी की जोड़ी ने जो कमाल इंटरनेशनल मंच पर किया क्या वो काम कोई और कर पाएगा? इस सवाल का जवाब देने से पहले आपको ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए.
- दुनिया पर फिलहाल कई नए संकट मंडरा रहे हैं? रूस-यूक्रेन की वजह अमेरिका ही है!
- अमेरिका में अगर ट्रंप आएंगे तो ये युद्ध अगले कुछ हफ्ते में ही रोका जा सकता है
- नरेंद्र मोदी सरकार के पीछे पाकिस्तान से ज्यादा खालिस्तानी संगठन जाल बुन रहे हैं
- अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और खालिस्तानियों का नेता पन्नू रहता है!
- जो बाइडेन सरकार बकायदा सुरक्षा देती है! कनाडा में भी खालिस्तानी तेज़ी से फैले हैं
लेकिन इससे बड़ी चुनौती है चीन और पाकिस्तान को रोकना! पाकिस्तान में सारा कंट्रोल सेना के हाथ में आ रहा है. इसका मतलब है कि भारत के लिए सबकुछ ठीक नहीं होने वाला है. अमेरिका में अगर ट्रंप जीत जाते हैं तो भारत के कई फायदे हो सकते हैं.
- POK से लेकर बलूचिस्तान का मुद्दा अभी और ट्रेंड करेगा, भारत POK किसी भी हाल में लेगा!
- भारत का साथ रूस और अमेरिका दे दें तो फिर POK लेना कोई बड़ी बात नहीं रह जाएगी!
- ऊर्जा का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, दुनिया को ग्रीन एनर्जी का रास्ता भारत दिखा सकता है.
- अमेरिका के साथ भारत भी आतंकवाद का विरोधी है. मोदी-ट्रंप ये काम भी मिलकर कर सकते हैं…
CIA पर लगाम लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप!
दुनिया भर की ताकतें फिलहाल नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहती हैं. यहां तक कि कई रिपोर्ट ये तक दावा करती है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA भी भारत सरकार को गिराने की साज़िश रच रही है. ईरान, इराक और यूरोप के जो हालात हैं, उसमें अमेरिका और भारत का साथ रहना जरूरी है. अमेरिकी एक शक्तिशाली देश है और भारत एक विश्वगुरू की भूमिका में तैनात हो चुका है. कहानी बदल रही है, अमेरिका चुनाव में अगर सबकुछ अच्छा रहा तो फिर भारत की तरक्की के साथ POK का मिशन भी हमारा पूरा हो जाएगा. बॉर्डर पर हालात बदल जाएंगे, पाकिस्तान अपनी हैसियत में आ जाएगा.
ट्रंप-मोदी की दोस्ती बनेगी मिसाल!
इमरान खान सरकार जब पाकिस्तान में थी तो वो नरेंद्र मोदी सरकार के साथ हाथ मिलाकर काम करना चाहती थी. लेकिन शरीफ सरकार इसके उलट चलती है! भारत में कश्मीर में चुनाव है, पाकिस्तान पूरी कोशिश करेगा कि वहां बीजेपी की सरकार ना बने! ऐसी कई चुनौतियां होती है जो एक साथ मिलकर लड़ी जा सकती है! आज भारत अमेरिका पर नहीं निर्भर है बल्कि अमेरिका भारत पर निर्भर है. इसलिए ट्रंप भी ये चाहते हैं कि ज़िंदगी की आख़िरी पारी मोदी के साथ मिलकर खेलते हैं. कुछ ऐसे तूफानी फैसले करते हैं, जिसके बाद दुनिया का मिज़ाज बदल जाएगा.