भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में जनरल नॉलेज और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं.
आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं. परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस बल्ड ग्रुप के व्यक्ति को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है?
जवाब 1 – बता दें कि जिस व्यक्ति का ब्लड ग्रुप O- (O Negative) होता है, उसे यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है.
सवाल 2 – बताएं आखिर वो कौन सा ग्रह है, जिसे इवनिंग स्टार (Evening Star) के रूप में जाना जाता है?
जवाब – दरअसल, शुक्र (Venus) वो ग्रह है, जिसे इवनिंग स्टार के रूप में जाना जाता है.
सवाल 3 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के किस राज्य को मसालों के बगीचे (Garden of Spices) के रूप में जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि भारत के केरल (Kerala) राज्य को मसालों के बगीचे के रूप में जाना जाता है.
सवाल 4 – बताएं आखिर सांची का स्तूप (Stupa of Sanchi) किसके द्वारा बनाया गया था?
जवाब – दरअसल, सांची का स्तूप सम्राट अशोक (Ashoka) द्वारा बनाया गया था.
सवाल 5 – दुनिया में कौन सा है वो गांव, जहां नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए बेचैन हैं लड़कियां?
जवाब- बता दें कि ब्राज़ील में एक ऐसा गांव है जिसका नाम है नोइवा. इस गांव में करीब 600 महिलाएं रहती हैं जो एक खास समस्या से जूझ रही हैं. इस गांव में एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है! जी हां आपने सही सुना. इस वजह से यहां की युवतियां जीवनसाथी की तलाश में काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए वे पुरुषों को पैसे देने तक के लिए तैयार हैं.