Post Office RD Scheme: हमारे देश में ऐसी कई सारे लोग हैं जो पैसे निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में यदि आप निवेश करते हैं, तो आपको सरकार (Government) द्वारा गारंटीड रिटर्न (Return) मिलता हैं।
डाकघर द्वारा यह योजना चलाई जा रही हैं, जिसमें नौकरीपेशा वर्ग या फिर मध्यम वर्ग के हर गरीब लोग महीने दर महीने निवेश करके मैच्योरिटी पर लाखों की रकम इकट्ठा कर सकते हैं। यदि आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में मासिक ₹6000 जमा करते हैं।
तो आपको मैच्योरिटी पर लाखों रुपए मिलेंगे। क्योंकि, इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ प्रदान किया जाता हैं। अगर आपको भी जानना हैं, 6 हजार रुपए के कितने रुपए मिलते हैं, तो आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
क्या हैं रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
दरअसल, पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेशक मात्र ₹100 से निवेश करना शुरू कर सकता हैं। अगर वहीं अधिकतम की बात करें तो आप अनलिमिटेड मनी हर महीने निवेश कर सकते हैं।
अगर वहीं ब्याज की बात करें तो निवेश करने पर आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब (Calculation) से पैसे दिए जाते हैं। किंतु ध्यान दीजिए आपको लाखों में पैसे जमा करने के लिए 5 सालों तक पैसे जमा (Money Deposit) करने होंगे।
ये हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के फायदे
पीओ आरडी स्कीम (PO RD Scheme) में आप ₹100 से लेकर कितने भी पैसे हर माह जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति इस स्कीम के अकाउंट (Account) कितने भी अपने नाम पर खुलवा सकता हैं। ब्याज की गिनती हर तीन महीने मिलकर होती हैं।
इतना ही नहीं 3 व्यक्ति मिलकर जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसके बाद निवेशकों (Investors) को 3 साल के बाद प्रीमेच्योर क्लोजर अकाउंट की सुविधा भी दी जाती हैं।
क्या लोन की सुविधा मिलती है
अगर आप आरडी स्कीम (RD Scheme) में लगातार निवेश करते हैं और एक दिन अचानक से पैसों का काम पड़ता हैं, तो ऐसी स्थिति में आप इस अकाउंट से पूरे पैसे तो नहीं निकाल सकेंगे। लेकिन आपको लोन की सुविधा (Loan Service) जरूर मिलेगी।
जी हां आपको निवेश (Investment) करने पर लोन की सुविधा मिलती है। परंतु ध्यान दीजिए आप तभी लोन ले सकते हैं, जब आपको निवेश करते हुए 3 साल से अधिक समय हुआ है। हालांकि, आप 50 प्रतिशत तक लोन (Loan) निकासी कर सकते हैं।
देर से भुगतान करने पर मिलता है दंड
अगर आप किसी कारण से आरडी स्कीम अकाउंट (RD Scheme Account) में पैसे जमा करना भूल जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपसे केवल ₹100 पर 1 रुपए का शुल्क लिया जाता है।
इसके अलावा अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में 4 महीने तक लगातार निवेश (Investment) नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट खुद-ब-खुद बंद हो जाता हैं।
6 हजार रुपए जमा पर मिलेंगे इतने रुपए
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की आरडी स्कीम में निवेश (RD Scheme Investment) करना चाहते हैं, तो आपके यहां पर उदाहरण के तौर पर गणित को समझाया गया है, जो नीचे बताया गया हैं।
अगर आप हर महीने ₹6000 जमा करते हैं, तो आपको 5 साल तक ₹3,60,000 रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद 6.7% के हिसाब से ₹68,197 रुपए मिलेंगे और पूरी अमाउंट ₹4,28,197 रुपए मिलेगी।