Ayushman Card Name Correction : नमस्कार दोस्तों यदि आप आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड पर नाम गलत लिखा होने के कारण उसका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो अब चिंता करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप आसानी से आयुष्मान कार्ड में अपना नाम सुधार सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से आप 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा हासिल कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है। क्योंकि इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। यदि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड पर नाम गलत होने की समस्या है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हमने आपको आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे से संबंधित जानकारी साझा की है। जिसके आधार पर आप आसानी से Ayushman Card पर नाम संशोधन कर सकते हैं।
Ayushman Card Name Correction
आयुष्मान कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। क्योंकि इसके माध्यम से सरकार नागरिकों को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष का स्वास्थ्य देती है। इसका तात्पर्य यह है, कि लाभार्थी व्यक्ति 5,00,000 रुपए तक का इलाज प्रतिवर्ष करा सकते हैं। इस इलाज के दौरान खर्च हुई धनराशि को सरकार द्वारा दिया जाता है। परंतु इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए, इसी के साथ इस कार्ड पर लाभार्थी व्यक्ति से संबंधित सही जानकारी होनी चाहिए।
लेकिन यदि किसी भी स्थिति में लाभार्थी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड पर नाम गलत दर्ज हो जाता है, तो इस सिचुएशन में लाभार्थी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा। इसके लिए लाभार्थी व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड पर नाम संशोधन कराने की आवश्यकता होती है। जिसके माध्यम से व्यक्ति को पुनः नया आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा, जिसमें संशोधन के पश्चात सही नाम दर्ज़ हो जाएगा। इसके पश्चात व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से संबंधित स्वास्थ्य बीमा लाभ प्राप्त कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड नाम संशोधन के लाभ
आयुष्मान कार्ड पर नाम संशोधन होने के बाद लाभार्थी व्यक्ति को मिलने वाले लाभों की जानकारी नीचे दी गई है –
- इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति को 5,00,000 रुपए प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है।
- इसके माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।
- इससे लाभार्थी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त होती है।
- इसी के साथ आपत्ति के समय यह योजना व्यक्ति को सहायता प्रदान करती है।
- इससे व्यक्ति एवं परिवार को इलाज संबंधी चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है।
आयुष्मान कार्ड नाम संशोधन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आयुष्मान कार्ड नं
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे? (Ayushman Card Name Correction)
- आयुष्मान कार्ड पर आनलाइन नाम संशोधन करने के लिए सर्वप्रथम आपको आयुष्मान की बेनिफिशियरी https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा।
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमें आपको मोबाइल नंबर को चुनना है।
- ऐसे करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का विकल्प खुल जाएगा, जिसमें आपको आधार कार्ड से संबंधित मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
- इसके पश्चात नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें।
- इसके बाद आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है, इसके पश्चात नीचे दिए गए कैप्चर को दर्ज करना है।
- इसी के साथ-साथ मोबाइल नंबर को दर्ज करके वेरीफाई करना बहुत ही आवश्यक है।
- ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसको बॉक्स में भरकर वेरीफाई करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज पर दिए गए सबमिट बटन को क्लिक करके प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें।
- ऐसा करते ही आपके सामने आपके परिवार से संबंधित आयुष्मान कार्ड आ जाएंगे।
- इनमें से यदि आप किसी भी आयुष्मान कार्ड की केवाईसी करना चाहते हैं, तो उसका विकल्प आपके सामने मिल जाएगा।
- इसके अलावा जिस भी आयुष्मान कार्ड पर नाम का संशोधन करना है, उस कार्ड का चयन कर लें।
- इससे आयुष्मान कार्ड से संबंधित आपके सामने पूर्ण डीटेल्स आ जाएगी।
- यदि नाम में संशोधन करना है, तो आपके सामने करेक्शन का ऑप्शन होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही करेक्शन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें आपको अपने नाम का करेक्शन करके सबमिट कर देना।
- इसके पश्चात कुछ समय बाद आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी की आपके आयुष्मान कार्ड पर नाम संशोधित कर दिया गया है।
आयुष्मान कार्ड नाम संशोधन की आफलाइन प्रक्रिया
- आयुष्मान कार्ड पर नाम संशोधन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से भी की जा सकती है।
- इसके लिए आपको अपने जिला स्तर आयुष्मान कार्ड कार्यालय जाना होगा।
- यहां पर अधिकारियों द्वारा नाम संशोधन से संबंधित बात चित करनी होगी।
- इसके पश्चात अधिकारी द्वारा आपके नाम संशोधन से संबंधित फार्म दिया जाएगा।
- इस फार्म में पूछी गई जानकारी को व्यक्ति द्वारा ध्यानपूर्वक दर्ज किया जाएगा।
- इसी के साथ संशोधित होने वाले आयुष्मान कार्ड की फोटोकॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फार्म से संबंधित करना आवश्यक है।
- इसके पश्चात संशोधन फार्म को पुनः अधिकारियों के पास जमा कर दें।
- इसके बाद ऑफलाइन के माध्यम से अधिकारी आयुष्मान कार्ड पर नाम संशोधन कर देंगे।