खरीदना है नई बाइक तो रुक जाइए 2 महीने : हीरो अपनी दो बाइक्स को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इनकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। ये दो बाइक्स हीरो XPulse 210 और XPulse 400 हैं। इन दोनों को लद्दाख के खारदुंग ला टॉप पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
खरीदना है नई बाइक तो रुक जाइए 2 महीने
जिसे देखकर लगता है कि कंपनी चाहती है कि यह ADV टूरिंग के साथ-साथ ऑफ-रोड में भी अच्छा प्रदर्शन करे। आइए जानते हैं दोनों बाइक्स में क्या-क्या खूबियां देखने को मिलती हैं।
Hero XPulse 210 Bike
इसका डिजाइन पहले देखी गई ADV बाइक जैसा ही दिखता है। इसमें बड़ा टैंक और लंबा ओवरऑल स्टांस है। टेस्ट बाइक में फ्रंट फेंडर और लंबा वाइजर दिखाई दे रहा है। इसमें करिज्मा XMR का 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन हो सकता है।
इसमें ADV के फीचर्स के हिसाब से इंजन को अलग-अलग गियर दिए जाएंगे। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वही LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है।
कंपनी जिस तरह से इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि हीरो XPulse 210 को भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.9 लाख रुपये हो सकती है।
Hero XPulse 400 Motorcycle
आने वाली हीरो XPulse 400 एक बड़ी बाइक हो सकती है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान पैनियर्स और टेल बैग के साथ देखा गया है। इसका टेल सेक्शन XPulse 210 से मोटा दिखाई दिया और बाइक का पिछला टायर भी चौड़ा है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और दूसरे कनेक्टेड फीचर्स के साथ ज्यादा फीचर-लोडेड LCD कंसोल मिल सकता है।
इसमें हीरो मेवरिक 440 जैसा ही 440cc, एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिल सकता है। इसमें बड़ा रियर स्प्रोकेट भी मिलता है, जिससे इसे और भी ज्यादा पावरफुल लो-एंड परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है। इसे भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.4 लाख रुपये हो सकती है।