भारतीय शेयर बाजार में अगर आप आज 24 सितंबर को ट्रेडिंग करने के लिए उतार रहे हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए स्टॉक और उनके स्टॉपलॉस तथा टारगेट को कुछ इस प्रकार आज नजर में रख सकते हैं.
शेयर बाजार एक्सपर्ट निलेश कोटक ने Finolex Cable, Aditya Birla F&R पर दम लगाने को कहा है. वही जेनी शाह ने Oriental Hotels के लिए बाय रेटिंग जारी किया है.
क्या कहते हैं नीलेश कोटक आज के लिए ?
आज 24 सितंबर के लिए निलेश कोटक ने फिनोलेक्स केबल को 1540 रुपए पर खरीदने के लिए कहा है वहीं इसके ऊपर 1585 रुपए का टारगेट दिया है तथा खरीदारी के साथ ही ₹1500 का स्टॉप लॉस लगाने के लिए उन्होंने कहा है.
Aditya Birla F&R के शेयर को उन्होंने 352 रुपए पर खरीदने और 360 रुपए के टारगेट के साथ इसे बेचने का सलाह दिया है इसके साथ ही स्टॉप लॉस ₹330 रखने का कहा है.
जेनी शाह ने ओरिएंटल होटल को लेकर कहा है कि इस 174 रुपए के मौजूदा कीमत पर खरीद कर 191 रुपए के टारगेट के साथ अगले कुछ दिनों के लिए रखा जा सकता है हालांकि ₹170 का स्टॉप लॉस इस कंपनी के लिए अच्छा रहेगा.
शेयर का नाम | खरीद मूल्य (₹) | लक्ष्य मूल्य (₹) | स्टॉप लॉस (₹) |
---|---|---|---|
Finolex Cable | 1540 | 1585 | 1500 |
Aditya Birla F&R | 352 | 360 | 330 |
Oriental Hotels | 174 | 191 | 170 |