नवरात्रि में किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार : नवरात्रि में त्योहार से पहले देश के करोड़ों किसानों ( Farmer ) को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करेगी।
नवरात्रि में किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार
सामने आई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में 2000 रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इससे पहले लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जून महीने में किसानों के खाते में 17वीं किस्त जारी की थी।
इससे पहले तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की 20 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की थी।
17वीं किस्त का फायदा देश के 9.3 करोड़ किसानों को मिला। इस दौरान उन्होंने डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को उन्होंने महाराष्ट्र के यवतमाल से 16वीं किस्त के तहत करीब 9 करोड़ किसानों को ₹21 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की थी।
नवरात्रि में किसानों के खाते में आएगी 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल करोड़ों किसानों के खातों में 6000 हजार रुपये ट्रांसफर करती है, जो तीन किस्तों में जारी किया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य देशभर में सभी खेती योग्य जमीन वाले किसान परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था।
18वीं किस्त अगले महीने यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह में नवरात्रि के दौरान जारी हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
कई किसानों को लगा बड़ा झटका
बता दें कि पिछली कुछ किस्तों से कई हजार किसानों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कुछ लोग इस योजना का अवैध तरीके से फायदा उठा रहे थे, जिसके बाद सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया था।
ऐसे में ई-केवाईसी अपडेट न होने की वजह से कई हजार किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा लेना चाहिए।
Farmer स्मार्टफोन से ही सकते हैं eKYC
किसान घर बैठे अपने स्मार्टफोन से भी PM-Kisan के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि किसानों ( Farmer ) के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।