Post Office SSY Scheme: केंद्र सरकार द्वारा खास बेटियों के लिए छोटी बचत योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) हैं। हालांकि, इस योजना की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत की गई थी।
ध्यान दीजिए इस स्कीम के अंतर्गत केवल 10 साल से कम उम्र वाली बच्चीयों के नाम पर ही अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें आपको पैसे निवेश करने होते हैं, जिसके बाद आपको मैच्योरिटी (Maturity) पर जमा की गई राशि और ब्याज मिलाकर रिटर्न (Return) दिया जाता हैं।
आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana Account) पोस्ट ऑफिस में या फिर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर खोल सकते हैं। परंतु लड़की के नाम पर अकाउंट माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकता हैं।
क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में अगर आप निवेश (Invest) करते हैं, तो आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा, जो 8.20 प्रतिशत ब्याज दर हैं। सरकारी स्कीम (Government Scheme) होने के वजह से निवेशकों (Investors) को गारंटी रिटर्न मिलता हैं।
इसके अलावा इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए तक टैक्स में छूट मिलती हैं। जबकि, पैसा जमा करने पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) का लाभ प्रदान किया जाता हैं। आप इस खाते को दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेशक 250 रुपए से अकाउंट खोल सकते हैं और निवेश करने की अधिकतम लिमिट 1 लाख 50 हजार रुपए तक हैं। इसके अलावा जब आपकी बेटी की आयु 18 साल पूरी हो जाती है, तब आप उसमें से 50 प्रतिशत तक पैसे Withdrawal कर सकते हैं।
इसके अलावा जहां एसएसवाई स्कीम का खाता (SSY Scheme Account) खोला हैं, वहां का अकाउंट आपकी लड़की खुद मैनेज कर सकेंगी। इसके बाद जब इस स्कीम का खाता मैच्योर हो जाएगा, तब आपको निवेश किए गए पैसे और ब्याज मिलाकर सभी राशि प्रदान की जाती हैं।
निवेश करने हेतु क्या होनी चाहिए योग्यता
एक परिवार में से दो लड़कियों का ही खाता (Account) खोला जा सकेगा। इसके अलावा अकाउंट खोलते समय लड़की की आयु न्यूनतम 1 साल से लेकर 10 साल के बीच होनी चाहिए। ध्यान दीजिए अकाउंट अभिभावक और माता-पिता द्वारा ही ओपन किया जा सकेगा।
अगर आपके घर में पहले से जुडवा लड़कियां जन्म लेती हैं और फिर एक लड़की पैदा होती है, तो ऐसे में तिसरा अकाउंट नहीं खोला जा सकता हैं। कन्याओं के माता-पिता भारत देश के नागरिक (Citizen) होने चाहिए और हां आपको 15 साल तक निवेश करना आवश्यक हैं।
कब होता हैं समय से पहले खाता बंद
जब कन्या की पूरी आयु 18 साल की हो जाती हैं, तो शादी के खर्च के लिए प्री-मेच्योर विड्रॉल करके समय से पहले अकाउंट क्लोज कर सकते हैं। इसके अलावा जब खाताधारक की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका खाता बंद हो सकता हैं
इसके अलावा अगर कोई निवेशक सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने में असमर्थ रहता हैं, या फिर किसी प्रकार का आर्थिक संकट आ जाता हैं, तो ऐसे में आप इस स्कीम का अकाउंट बंद कर सकते हैं और हां अकाउंट बंद करते समय आपको अधिकारियों से अनुमति लेनी जरूरी हैं।
14 हजार जमा पर मिलेंगे 6 लाख 46 हजार रुपए
आपको पहले से ही बता रहे हैं की आपको इस गणित को सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (Sukanya Samriddhi Yojana Calculator) के मुताबिक समझाया गया है। मान लीजिए आपकी बेटी की उम्र दो साल हैं और आप हर साल 14 हजार रुपए जमा करते हैं।
तो आपको इन 15 सालों तक 2 लाख 10 हजार रुपए निवेश करनी होंगे। अब आपको 8.20 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 4 लाख 36 हजार 574 रुपए मिलेंगे और वहीं संपूर्ण राशि 6 लाख 46 हजार 574 रुपए मिलेगी। हालांकि, यह अकाउंट साल 2043 में मैच्योर हो जाएगा।