Mutual Fund SIP: अगर आप नौकरी करते हैं और बार-बार आपको रिटायरमेंट का टेंशन आता हैं। यानी कि, रिटायर होने के बाद पैसे रहेंगे या नहीं। अगर यह चिंता आपको सता रही हैं। तो ऐसे में आज ही आपको अपनी सैलरी से कुछ पैसों की बचत करके निवेश करना होगा।
जी हां दोस्तों अगर आप म्युचुअल फंड की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में 1500 रुपए जमा करना शुरू कर देते हैं, तो आपको लाखों रुपए की रकम मैच्योरिटी पर मिलती है। क्योंकि, आपको जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज मिलता हैं।
क्या हैं SIP के फायदे
वैसे देखा जाएं तो आप SIP में महज 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसमें अगर आप 500 रुपए की रकम लंबे समय तक निवेश करते हैं, तो आपको लगभग 57 लाख रुपए का रिटर्न मिलता हैं। एसआईपी में आपको निश्चित राशि जमा (Money Deposit) करनी होती हैं।
इसके बावजूद जब बाजार में उतार चढ़ाव आता हैं, तो ऐसी अवस्था में आप एसआईपी को रोक भी सकते हैं। इसके अलावा आप एसआईपी में भुगतान साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना पर कर सकते हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश (Investment) कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
देखिए SIP का जो निवेश होता है वह आपको म्युचुअल फंड में करना होता हैं और यह शेयर बाजार से जुड़े होने के कारण इसमें अधिक स्तर पर मार्केट रिस्क होती है। जिससे की आपका नुकसान होने की संभावना होती हैं। वैसे आपको निवेश करने पर आपको 12% तक रिटर्न मिलेगा।
किंतु मार्केट के कारण इसकी कोई गारंटी नहीं होती हैं। अगर आपको तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आपको लंबे समय तक निवेश (Investment) जारी रखना होगा। क्योंकि, एसआईपी में लंबी अवधि तक निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
गिरावट आने पर SIP बंद करना हो सकता हैं गलत
जी हां दोस्तों कई ऐसे सारे निवेशक (Invest) है जब मार्केट में अचानक से गिरावट आती हैं, तो वह तुरंत एसआईपी को रोक देते हैं। परंतु ऐसा करना काफी गलत साबित हो सकता है। ध्यान दीजिए गिरते बाजार में आपको एसआईपी जारी रखना काफी आवश्यक होती हैं।
क्योंकि ऐसे में आपको एवरेजिंग का काफी बड़ा फायदा मिलता हैं। इसके अलावा बाजार में गिरावट आने के दौरान नुकसान की आशंका कम हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा फायदा यह की जो लोग लंबे समय के लिए एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, उनको काफी फायदा मिलता हैं।
लंबे समय तक करें निवेश मिलेगा तगड़ा रिटर्न
म्युचुअल फंड की एसआईपी में अगर आपको लाखों करोड़ों रुपए की रकम हासिल करनी हैं, तो आपके पास एक ही विकल्प है कि आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा। जब आप SIP में नियमित रूप से निवेश करते हैं, तो आप हर महीने म्युचुअल फंड की यूनिट्स खरीद रहे होते हैं।
यानी की जब बाजार में गिरावट आ रही होती है, तो आपको उतने ही पैसों में म्युचुअल फंड के अधिक यूनिट्स मिलते हैं। इससे यह फायदा मिलता है कि, आपकी यूनिट्स की एवरेज कॉस्ट घटने लग जाती हैं। वहीं अगर निवेशक निवेश लंबे समय तक करता है, तो उन्हें तगड़ा रिटर्न मिलता ही मिलता है।
ऐसे मिलेगा लाखों का फंड
अगर आप कम निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपको 15 साल तक हर महीने 1500 रुपए तक निवेश करना होगा। मतलब कि इस हिसाब (Calculation) से आपको 15 सालों में करीब करीब 2 लाख 70 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
अब आपको अनुमानित 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से 15 सालों में 4 लाख 86 हजार 864 रुपए तक का फंड तैयार हो जाएगा। जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर जमा की गई राशि और ब्याज मिलकर टोटल अमाउंट 7 लाख 56 हजार 864 रुपए मिलती हैं।