केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार इस महीने खत्म हो सकता है। दिवाली से केंद्र सरकार कर्मचारियों को DA को लेकर अपडेट जारी कर सकती है। वर्तमान में केंद्र कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है।
आपको ज्ञात होगा की पिछले संसोधन में केंद्र सरकार ने कमर्चारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। और अब जनवरी से जून महीने तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हो चुके है। जिनके मुताबिक इस बार 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
कैबिनेट मीटिंग में हो सकती है घोषणा
केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते को लेकर फ़िलहाल को अपडेट जारी नहीं किया गया है। और ना ही कोई ऐसी इनफार्मेशन जारी की है। जो की DA में बढ़ोतरी का स्पष्ट करती हो लेकिन उम्मीद की जा रही है की दशहरे से पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (dearness allowance) को लेकर अपडेट जारी कर सकती है। जिसमे AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
AICPI इंडेक्स जनवरी से जून के आंकड़े
महंगाई भत्ते में हर साल 2 बार संसोधन होता है। यानि की हर 6 महीने के अंतराल पर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर DA तय होता है। अब जनवरी से जून तक के आंकड़े जारी हो चुके है। जिसमे 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। जनवरी 2024 को CPI इंडेक्स 138.9 अंक पर था।
इसके बाद फरवरी माह में ये आंकड़े बढ़कर 139.2 पर आ चुके थे। मार्च में आंकड़ों में फिर से गिरावट के साथ 138.9 अंक पर वापस आ गए थे। इसके बाद अप्रेल माह में AICPI इंडेक्स के आंकड़े 139.4 अंक पर जारी हुए थे। मई में आंकड़े 139.9 अंक और जून माह में ये आंकड़े 141.4 अंक पर आ चुके है। जिनके मुताबिक DA प्रतिशत 53.36 प्रतिशत तक आ चूका है। लेकिन दशमलव पॉइंट लागु न हो के कारण इस बार 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
जुलाई से लागु होगा DA
महंगाई भत्ते में जो बदलाव होने वाले है वो जुलाई महीने से ही लागु होंगे। ऐसे में केंद्र कर्मचारियों को इन महीने के दौरान एरियर का फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार दिवाली से पहले की कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर अपडेट जारी कर सकती है।