कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के सब्सक्राइबर कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा जमा होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिल रहा है ! वित्त वर्ष 2023-24 का पैसा भी सब्सक्राइबर्स के खातों में आने में देरी हुई !
जिसके कारण इस बार भी वे चिंता जता रहे हैं कि उन्हें रिटर्न कब मिलेगा ! इसे लेकर सब्सक्राइबर लगातार EPFO से ट्विटर पर इस बारे में सवाल पूछ रहे हैं ! इस पर EPFO की तरफ से जवाब आया है ! एक यूजर ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) से पूछा कि उन्हें PF का पैसा कब मिलेगा !
इस पर EPFO ने जवाब दिया कि (CBT CENTRAL Board of Trustees) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए EPF पर सालाना ब्याज दर 8.25% तय की है ! इसे वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अधिसूचित किया जाएगा ! इसके बाद EPFO सब्सक्राइबर्स के खातों में ब्याज का पैसा भेजेगा !
Employees’ Provident Fund Organisation Interest
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के CBT बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए EPF खाते पर ब्याज दर 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दी है ! इस साल मार्च में EPFO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दरें 8.25% तय करने की घोषणा की थी !
EPFO Interest Credit : आप PF खाते में पैसे कैसे चेक कर सकते हैं?
आप अपने PF खाते की पासबुक चेक करके देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं ! इसके लिए आप या तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ! या फिर आप 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं !
9966044425 भी एक नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल भेजकर PF बैलेंस चेक किया जा सकता है ! इसके अलावा UMANG ऐप के जरिए भी PF अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है !
How to check EPF Balance Online
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं !
- ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें ! इसके बाद ‘For Employee’ का विकल्प चुनें !
- नया पेज खुलने पर आपको ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना होगा ! यहां आपको अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालना होगा !
- इसके बाद आपकी पासबुक खुल जाएगी !
- इसमें आपको दिखेगा कि आपके नियोक्ता और आपके द्वारा कितना योगदान दिया गया है और उस पर कितना ब्याज मिला है !
- अगर आपका ब्याज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) द्वारा क्रेडिट किया गया है, तो वह उसमें दिखाई देगा !
Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO में ऐसा जमा होता है पैसा
कर्मचारी के वेतन का 12% EPF खाते के लिए काटा जाता है ! नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के वेतन से की गई कटौती का 8.33% EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि 3.67% EPF में जाता है ! आप घर बैठे आसान तरीकों से अपने EPFO पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं !
इसके लिए कई विकल्प दिए गए हैं ! आप उमंग ऐप, वेबसाइट या अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर इसका पता लगा सकते हैं ! देशभर में करीब 6.5 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) सब्सक्राइबर हैं !