बांग्लादेश पर जीत के बाद भारतीय टीम का अगला टारगेट न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच का है. भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपना जगह पक्का करना चाहेगी. वही इसके बाद 5 टेस्ट मैच के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जिसमे कई खिलाड़ी जो टीम से बाहर चल रहे है वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में अपनी जगह बनाना चाहेगी.
उसी में एक नाम मोहम्मद शमी का भी है . वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से टीम इंडिया से बहार चल रहे थे. इसके बाद वह फिट होने की खबर आ रही थी लेकिन आज अचानक उनके चोटिल होने की खबर भी आने लगी.
चोटिल होने की खबर सुनते भड़के मोहम्मद शमी
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे है. जिसमे मोहम्मद शमी का भी नाम है वह रणजी में बंगाल टीम का हिस्सा है. अचानक यह खबर आई वह फिर चोटिल हो गए और रणजी खेलना मुश्किल है. रणजी के बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का चयन भी होना है.
ऐसे में अचानक चोट की खबर से उनकी वापसी की राह मुश्किल लगने लगी. लेकिन इन सब खबर पर मोहम्म शमी ने अपनी चुप्प्पी तोड़ी है. और जमकर भड़ास भी निकाला. उन्होंने यह साफ़ कर दिया यह सब खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह भी साफ हो गया शमी की सीरीज में वापसी हो सकती है.
मोहम्मद शमी ने किया पोस्ट BCCI ने बताया इस सीरीज में होगी वापसी
मोहम्मद शमी अपनी चोटिल होने की अफवाह पर भड़क गए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे अनधिकृत स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया रुकें और ऐसी झूठी और झूठी खबरें न फैलाएं. ख़ास तौर पर मेरे बयान के बिना”.
BCCI के अधिकारी ने भी इस पर स्पष्ट कर दिया है वह चोटिल नहीं है हम उनपर नजर बनाये हुए है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वापसी कर सकते है.