UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय ने हर बसों में स्पीकर लगवाने के निर्देश जारी किए हैं. इससे दृष्टिबाधित यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. दृष्टिबाधित यात्रियों अपने गंतव्य तक जाने व यात्रा की अन्य जानकारियां अपने सीटो पर बैठे-बैठे मिल पायेगी. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व सेवा प्रबंधकों को सभी बसों में स्पीकर व साउंड बॉक्स लगाना अनिवार्य कर दिया है.
बस्ती डिपो में भी होगा ये काम
इसी क्रम में रोडवेज की हर बसों में उद्घोषक यंत्र लगाना अनिवार्य है. इस सूचना से बस्ती डिपो की कार्यशाला में सीनियर फोरमैन चंदन लाल वर्मा व श्रीकेश चौरसिया की टीम सभी बसों को अच्छी तरह से परख रही है और खराब पड़े उद्घोषकों को ठीक करवाया जा रहा है. वैसे तो सभी बसों में स्पीकर व साउंड बॉक्स लगाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. अब इस विषय को गंभीरता से बस्ती डिपो की कार्यशाला में बसों को चाक-चौबंद किये जाने का निर्णय पूरा किया जायेगा.
किसको होगा फायदा?
मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 2020 में फैले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान यह यंत्र सक्रिय नही हो पाया था. धीरे-धीरे यह व्यवस्था कार्य सही किया जायेगा. इससे सबसे अधिक परेशानी उन दिव्यांग यात्रियों को होने लगी, जो न तो देख सकते हैं और न ही उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने के बारे में जानकारी मिल पाती है. इस समस्या को दृष्टिबाधित दिव्यांग समिति के निदेशक व राष्ट्रीय उपसचिव मनोज साहनी ने शासन तक पहुंचाया और कई मांगों को दोहराया. इनके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. दूसरी तरफ राजीव आनंद ने सभी डिपो से बसों में स्पीकर लगवाने व जिन बसों में स्पीकर नहीं लगे हैं, उनकी सूची तलब किया है.