हर किसी को चिंता होती है कि जब वह रिटायर होगा तो क्या होगा ! उसे खर्च के लिए पैसा कहां से आएगा ! यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का हो सकता है ! क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी खास छोटी आय वालों के लिए शुरू की गई थी !
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लान का लाभ मिल सके ! एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी के तहत सिर्फ 45 रुपए रोजाना बचाकर भी आप लगभग 40,000 रुपए सालाना पा सकते हैं ! जीवन उमंग पॅालिसी की खास बात है कि इसमें उम्र की कोई पाबंदी नहीं है !
बच्चे के जन्म लेते ही आप एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी के तहत निवेश शुरू कर सकते हैं ! इसके अलावा भी एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी के तहत सब्सक्राइबर्स को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं ! तो चलिए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम की इस एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से…..
LIC Jeevan Umang Policy Life Insurance Corporation – नियम व शर्तें
आपको बता दें कि अगर कोई भी सब्सक्राइबर भारतीय जीवन बीमा निगम की इस एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी को 15 साल की उम्र में लेता है ! तो उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा ! एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी में आप सालाना, छमाही व तिमाही किस्त भर सकते हैं !
यदि सदस्य प्रतिमाह 41 रुपए बचाता है तो सालाना 15,298 रुपए अमाउंट जमा कर लेता है ! यानि जैसे ही उसकी उम्र 25 साल की होगी तो वह 3,333 रुपए प्रतिमाह का हकदार हो जाता है ! यानि एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी को मैच्योरिटी के लिए कम से कम 25 साल का टाइम चाहिए होता है !
LIC Jeevan Umang Policy Life Insurance Corporation – पॉलिसी की खासियत
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी में निवेश की अधिकतम सीमा 40 निर्धारित की गई है ! मतलब की 40 साल से ज्यादा का सदस्य एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी के तहत निवेश नहीं कर सकता है ! वहीं एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी में निवेश करने वालों को 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस भी जरूरी है !
जानकारी के मुताबिक एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी में पूरी जिंदगी लाभ मिलता है ! ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के निकटवर्ती ऑफिस जाकर बात कर सकते हैं ! साथ ही एजेंट भी आपको प्रयाप्त एलआईसी जीवन उमंग पॅालिसी की जानकारी दे सकते हैं !