UP News: 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यूपी की सीटो में करारा हार के बाद सीएम योगी का तेवर बदल गया है. यूपी के छोटे शहरों में भी बड़े शहरों जैसी बेहतर सुविधाएं योगी सरकार देने के लिए गति ले रही है. यातायात व्यवस्था में सुधार, शहरों में जाम और वाहनों की संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने का मास्टर प्लान तैयार होगा.
सुधार लाने के लिए ट्रैफिक इंजीनियर रखे जाएंगे. योगी सरकार छोटे शहरों यानी नगरपालिका परिषदों में रहने वालों को भी बड़े शहरों की तरह बेहतर सुविधाएं देने जा रही है.शहरों में सड़कों की चौड़ाई के साथ ही चौराहे कैसे बनाए जाएंगे इस पर भी मोहर लगेगा. स्ट्रीट लाइट की सम्पूर्ण व्यवस्था को ठीक कराने के लिए विद्युत यांत्रिक अभियंताओं को रखा जाएगा. श्वानों और आवारा पशुओं की देखरेख व पशु स्वास्थ्य केंद्र चलाने के लिए पशु चिकित्सकों को रखा जाएगा.
शहरी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सैनिटेशन अधिकारियों को रखा जाएगा. केंद्र सरकार छोटे शहरों के रहने वालों के जीवन स्तर में सुधारने लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
नगर विकास विभाग ने इसी को ध्यान में रखते हुए छोटे शहरों में अधिकारियों के साथ अभियंताओं के पद स्वीकृत किए हैं. हर पालिका परिषद में एक-एक अभियंताओं को रखा जाएगा और बाद में जरूरत के आधार पर पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी. अभी तक नगर निगमों में ही पशु चिकित्सक रखे जाने की व्यवस्था है.