भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टी20 मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस टी20 मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 86 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 135 रन ही बना सकी और टीम को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Nitish Reddy ने खेली दबाव में तूफानी पारी
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अचानक से एक के बाद एक बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में 44 रनों पर 3 झटके दे दिया, जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दौरान बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) को भेजा और दोनों बल्लेबाजों ने पूरा मैच ही पलट दिया.
एक तरफ जहां रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ अपना दूसरा ही मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के 1 ओवर में 21 रन कूट डाले. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 2 विकेट झटके.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चूना गया. अपने दूसरे ही मैच में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने क्या कहा आइए जानते हैं.
मैन ऑफ द मैच Nitish Reddy ने कही ये बात
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने प्रदर्शन का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को देते हुए कहा कि
“भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लग रहा है, इस पल पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. हर चीज के लिए आभारी हूं. मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया.”
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने कहा कि उस नो बॉल के बाद उन्हें कॉन्फिडेंस मिला और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस युवा खिलाड़ी ने अपने बयान में आगे कहा कि
“मैंने शुरुआत में अपना समय लिया, लेकिन उस नो-बॉल के बाद सब कुछ मेरे पक्ष में हो गया. भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है. मैं इसी तरह आगे भी जारी रखना चाहता हूं. ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन दोहराते रहना चाहता हूं.”