Post Office RD Yojana: बात की जाये निवेश की तो शेयर मार्केट से लेकर FD तक देश में लोग बड़ी संख्या में अलग अलग जगहों पर निवेश करते है। इनमे से अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते है। आज हम पोस्ट ऑफिस की ही एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करने वाले है। रेकरिंग डिपाजिट के बारे में तो आप सभी ने सुन ही होगा। जी हां दोस्तों, आज हम बात करने वाले है पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Yojana) के बारे में।
Post Office RD Yojana
वैसे तो पोस्ट ऑफिस अपनी सभी स्कीम्स में अच्छा रिटर्न देती है। लेकिन आप RD स्कीम में थोड़े थोड़े पैसे जमा कर एकमुश्त अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट में निवेश करने के लिए आप किसी नजदीक के डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते है। इस आरडी योजना (Post Office RD 2024) में कई लोगो ने लाखो रूपए जमा किये है। आज के समय में अच्छा रिटर्न पाने के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
मिल रहा शानदार ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको एकमुश्त पैसा जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आप हर महीने अपनी सैलरी में से बचाकर निवेश कर सकते हैं. यह योजना पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट है, जो 6.7 फीसदी का सालाना ब्याज देती है। कोई भी नागरिक इस योजना के तहत निवेश करके मुनाफा कमा सकता है।
100 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश
Post Office की आरडी में कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट में नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट (Post Office RD 2024) खोला जा सकता है, हालांकि इसमें माता-पिता को भी डॉक्यूमेंट के साथ अपना नाम देना आवश्यक है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी दिसंबर 2023 के बीच में की गयी थी।
मिलेगा 80 हजार का रिटर्न
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डाकघर में निवेश करने वालो को अपने पैसे की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती है। यह आपका पैसा बिल्कुल सुरखित रहता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में अगर आप हर महीने 7000 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल में आपके खाते में कुल 4,20,000 रुपये जम्मा हो जाते है। 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको केवल ब्याज से 79,564 रुपये की कमाई होगी और कुल आपको 4,99,564 रूपए की राशि मिलेगी।
सरकार करती ब्याज दरों में परिवर्तन
पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही इस आरडी योजना में सरकार हर तीन महीने में ब्याज दर बदलती रहती है। रेकरिंग डिपाजिट पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस कटता है, जो आईटीआर क्लेम करने के बाद इनकम के हिसाब से वापस कर दी जाती है। आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर 10 प्रतिशत का टीडीएस लागू होता है। अगर आरडी (Post Office RD 2024) पर मिलने वाला ब्याज 10 हजार रुपये से ज्यादा है तो टीडीएस काटा जाएगा।