1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा : सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार की ओर से जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जारी होने वाली है। इस बार सरकार दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा है उनके DA में बढ़ोतरी। वैसे तो आप जानते ही हैं कि सरकार हर साल दो बार कर्मचारियों का DA बढ़ाती है ।
1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा
जानकारी के मुताबिक, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) जनवरी और जुलाई में तय होता है। जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike news) की घोषणा जल्द ही की जाएगी। कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल जाएगा ।
देश में सातवें वेतन आयोग के गठन की बात करें तो यह 28 फरवरी 2014 को हुआ था। सातवें वेतन आयोग ने 19 नवंबर 2015 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। सरकार ने इस आयोग की सिफारिशों को साल 2016 में लागू किया था।
Dearness Allowance को लेकर जल्द होगी कैबिनेट की बैठक
जानकारी के मुताबिक, इस भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर की जाने वाली घोषणा अक्टूबर 2024 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के त्योहार से पहले ही यह तोहफा मिल जाएगा। यह इस साल सरकार की तरफ से कर्मचारियों को तोहफा है।
1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा
अगर आपको वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कोई दुविधा है तो हम आपको यहां गणित के जरिए बता दें कि अगर न्यूनतम वेतन के हिसाब से देखें तो 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों की सैलरी में हर महीने 540 से 720 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
30,000 रुपये सैलरी पाने वालों के लिए अगर बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उनका डीए 9000 रुपये बढ़ सकता है। अगर डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसमें 9540 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो हर महीने 9720 रुपये (डीए इंक्रीमेंट) की बढ़ोतरी होगी।
कब मिलेगा यह बढ़ा हुआ Dearness Allowance
जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, सरकार कर्मचारियों के बारे में सोचते हुए DA में भी बढ़ोतरी कर रही है। इसके लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। इसमें पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है।
इसके लिए मौजूदा स्तर पर महंगाई भत्ते को देखें तो इसमें एक करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारी शामिल हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि कर्मचारियों के लिए DA में बदलाव आखिरी बार मार्च 2024 में हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (2024 DA Hike Predictions) 1 जुलाई 2024 से मिलेगा, जैसा कि हर साल दूसरी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी के बाद होता है।