भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन से सफर किया जाता है ! रेल ट्रैक भारत के चारों दिशाओं में फैला हुआ हैं ! वहीं भारतीय रलवे भी अपने यात्रियों के लिए समय समय पर सुविधाएं प्रदान करने की भरपूर कोशिश करती है ! अब भारतीय रलवे वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए बड़ा फैसला करने जा रहा है !
जिससे सफर करने वाले यात्रियों का इसका लाभ सीधे तौर पर होगा ! भारतीय रेल अब अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 फिसदी तक की छूट देने के लिए एकबार फिर से कोशिश कर रही हैं ! जिसे कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था !
रेलवे के इस नियम के तहस मध्यमवर्गिय परिवार और गरीब परिवारों के इसका लाभ मिलता था ! तो चलिए जानते हैं कि रेलवे के इस सुविधा से सीनियर सिटीजन कितना फायदा मिलने जा रहा है ! आईए जानते हैं विस्तार से…..
Indian Railways – बहाल करने के विचार पर रेल मंत्रालय
दरअसल रेल मंत्रालय एक बार फिर से सीनीयर सिटीज़न्स को किराए में मिलने वाली छूट पर विचार कर रहा हैं ! संसद की एक समिति ने रेल मंत्रालय से सीनीयर सिटीज़न्स को मिलने वाली छूट को लेकर विचार करने का प्रस्ताव भेजा है ! जिसमें स्लीपर क्लास से लेकर 3rd AC क्लास में वरिष्ठ नागिरकों को मिलने वाली छूट को लेकर बात की गई हैं !
senior citizens – रेल मंत्री ने दिया था अश्ववासन, रेलवे ने वरिष्ठ नागरिक-पेंशनभोगीयों को दी बड़ी खुशखबरी
दरअसल कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सीनियर सिटीज़न्स पर मिलने वाली रियायत को बहाल करने की बाद कही थी ! हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा थि कि रेलवे की पेंशन और वेतन काफी अधिक हैं ! और भारतीय रेल पर पहले से ज्यादा खर्च बढ़ चुका हैं ! इसलिए सीनियर सिटीज़न्स को मिलने वाली रियायत को दुबारा लाघु करन में थोड़ी देरी हो रही है !
Indian Railways Senior Citizens – 53 फिसदी तक की बचत
आप सभी को बता दें कि भारतीय रेल अपने औसतन किराए पर वरिष्ठ यात्रियों को 53 प्रतिशत तक की छूट देता था ! इनके अलावा दिव्यांगजनों के अलावा छात्र छत्राओं को भी इसका लाभ मिलता था ! नियम के अनुसार 60 वर्ष वाले पुरुषों को रेलवे 40 प्रतिशत की छूट देता हैं ! जबकि 58 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाली महिलाओं को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी ! ये रियायत राजधानी, शताब्दी के अलावा सभी मेल एक्सप्रेस में दी जाती थी !