IND vs SA T20 SERIES : बांग्लादेश से टेस्ट और टी20 खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से 8 टेस्ट मैच खेलने है. पहला टेस्ट मैच चिन्नस्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से खेला जायेगा. दूसरे टेस्ट का आगाज 24 से 28 अक्टूबर को पुणे के मैदान में खेला जायेगा. तीसरे टेस्ट भारत-न्यूजीलैंड के वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा. इस टेस्ट के बाद से ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 4 टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. 8 नवम्बर से शुरू हो रहे यह पहला मैच खेला जायेगा. दूसरा टी20 10 नवम्बर को तीसरा टी20 13 और आखिरी मैच 15 नवम्बर को खेला जायेगा.
IND vs SA में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा-संजू ओपनर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अभी ओपनर के नाम पर कई खिलाड़ी को अजमाए जा सकता है. बाग्लादेश के खिलाफ भी यही हुआ अभिषेक-संजू से पहली बार ओपनिंग कराया गया. संजू आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किये वही अभिषेक तीनों मैच में फ्लॉप रहे. उन्होंने बेहतरीन मौका गंवा दिया है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू के साथ तिलक वर्मा से ओपनिंग किया जा सकता है. तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज भाई है. जो बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन सकती है.
राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) की बल्लेबाजी में सूर्या कप्तान होंगे. वही इस सीरीज में शिवम दुबे की वापसी हो सकती है. जो बांग्लादेश के खिलाफ बाहर हो गए थे इस सीरीज में एक बार फिर वासी हो सकती है. रियान पराग और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. नितीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है. वही ऑलराउंडर में ही वाशिंगटन सुन्दर को भी मौका दिया जायेगा.
तेज गेंदबजी में मयंक यादव के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
तिलक वर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार,