भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में पहले श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) और फिर बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, उसके बाद टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के टीम से 3 मैचों की टी20 सीरीज में होगा.
इस टी20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) की घोषणा नही हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) की वजह से इस सीरीज से शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी आराम दिया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ जायेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ही जायेगी. सूर्यकुमार यादव ने अभी हाल ही में भारतीय टीम को 2 टी20 सीरीज को 2-0 से जिताया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका की टीम को 3-0 से हराया उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को भी 3-0 से शिकस्त दी.
वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर भी सूर्या के हाथो में टीम इंडिया की कमान होगी, तो वहीं इस दौरे पर भी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, तो वहीं बांग्लादेश वाली टीम को बनाए रखा जा सकता है.
बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को आराम
भारतीय टीम कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट है और इस स्थिति में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.
वहीं लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर बैठे हुए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय सम्भावित Team India
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह