UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की राजधानी लखनऊ के लिए बड़ा ऐलान किया है. दीपावली से पहले सीएम योगी ने लखनऊ वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आज मुख्य सचिव और उनकी टीम ने प्रेजेंटेशन दिया.इस सेंटर में 20000 Sqaure Meter का एग्जिबिशन हॉल, 7000 Sqaure Meter का बिजनेस सेंटर, 2000 Sqaure Meter का वीआईपी लाउंज, 2000 Sqaure Meter का एडमिन और 2000 Sqaure Meter का किचन और अन्य सपोर्ट फैसेलिटी होगी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सृजनात्मक धरा है. गीत, संगीत और कला यहां के रोम-रोम में बसी है.
सीएम ने दी बधाई
सीएम ने लिखा – आपकी सरकार ने अपने लखनऊ वासियों को आधुनिकता की चमक और संस्कृति की आभा से दीप्त एक ‘इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर’ का उपहार देने का निर्णय किया है.
मुख्यमंत्री ने लिखा- यहां विराट सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह, गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हो सकेंगे. ‘नए उत्तर प्रदेश’ का ‘नया लखनऊ’ एक नई पहचान के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. सभी लखनऊ वासियों को हार्दिक बधाई!