हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि भले ही 1509 के भाव कमजोर चले लेकिन 1121 और 1718 जैसी किस्मों के भाव इस साल बढ़िया रहने वाले हैं। अपनी 15 तारीख की रिपोर्ट में ही हमने 1121 में 4500 और 1718 में 4200 के आसपास की रेंज रहने की बात कही थी। बाजार में गुरुवार को जिस तरह से 1121 और 1718 के भाव लगे हैं उसने कल ही हमारे अनुमान की पुष्टि कर दी है। हमें उम्मीद है कि आपको भी संकेत मिल गया होगा कि बाजार में इन किस्मों का भाव बढ़िया रहने वाला है। कल गन्नौर मंडी में 1121 के भाव 4361 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं जबकि 1718 में उपर की रेंज 3901 की हो गई है। यह एक सकारात्मक भाव है और जहां तक हमारा अंदाजा भाव इन दोनों किस्मों के भाव अभी और तेज हो सकते हैं।
अफवाह का कितना असर
दोस्तों बासमती धान का बाजार सीज़न अभी शुरू ही हुआ है और शुरुआती दौर में बाजार बहुत ही सेंसेटिव होता है । लोगों के पास सही जानकारी उपलब्ध नहीं होती और अफ़वाहों का असर सबसे ज्यादा होता है। पिछले दिनों सोशल मीडिया और Whatsapp ग्रुपों के माध्यम से मैसेज फैलाया गया था कि धान के बाजार में भयंकर मन्दी आ सकती है। इस मैसेज का फर्क़ तो पड़ना ही था क्योंकि जब बाजार में कोई अफवाह फैलती है तो व्यापारी एक बार माल लेने से जरूर हिचकते हैं । इसी के चलते पिछले 2-3 दिन में 1509 धान के भाव डाउन हुए कहा कि। लेकिन हमने उसी समय बताया दिया था कि बाजार धरातल पर चल रहे हैं और अब 100-150 रुपये से ज्यादा मंदी के चांस नहीं हैं। 1121 और 1718 के भाव कमजोर ना रहने की भी बात हमने साफ़ शब्दों में कही थी।
1121 और 1718 के शुरुआती भावों का क्या है रूझान
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों हम मंडी भाव टुडे प्लेटफार्म पर यह बात जिम्मेदारी के साथ कहना चाहते हैं कि इस साल जो 1121 और 1718 के भाव खुले हैं यह उत्साह देने वाले हैं। पिछले 5 साल से हम बासमती के बाजार में भावों और तेजी मंदी को कवर कर रहे हैं। हमने अभी तक यही देखा है कि जो भाव शुरुआत में खुलते हैं बाजार उन भाव से कम से कम 400 से ₹500 ऊपर में जाकर ही सेटल होता है। धान 1121 के भाव का 4000 के ऊपर खुलने एक सकारात्मक संकेत है और यह उम्मीद देता है कि इस साल 1121 के भाव 4500 या इसके ऊपर का स्तर छू सकते हैं। इसी तरह से 1718 के भाव कल गन्नौर मंडी में 3901 के आसपास खुले हैं और उम्मीद बंधी है कि 1718 धान में भी 4200-4300 के भाव आपको मिल जाएं। हालांकि दोस्तों इसके लिए हमें पॉजिटिव बने रहने की जरूरत है। बाजार में अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसका बायकाट करने की जरूरत है। हमारे द्वारा दी गई सही खबरों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करते रहें ताकि सभी किसानों, व्यापारियों, मिलरों और निर्यातकों के बीच सही खबर पहुंचती रहे और भाव का तालमेल सही बना रहे।
1401 और PB1 धान का क्या है रूझान
किसान साथियों मंडियों में 1401 और PB1 धान की आवक भी शुरू हो गई है हालांकि इन दोनों ही किस्म के भाव उतना उत्साह देने वाले नहीं है। 1401 में बढ़िया माल के भाव की रेंज 3350 तक देखने को मिली है। जबकि PB1 में भाव 3250 तक ही देखे गए हैं। पिछले साल 19 अक्टूबर को टोहाना मंडी में 1401 धान का रेट 4050 रुपये का था और सिरसा मंडी में PB1 का रेट 3925 रुपये का था। यानी कि पिछले साल से भाव 700 रुपये तक डाउन है। मध्य प्रदेश की मंडियों का हाल तो इससे भी बुरा है क्योंकि पिपरिया और रायसेन मंडी में PB1 के भाव 2900 से ऊपर नहीं है पिपरिया में 2700-2750 के भाव ही चल रहे हैं।
सरबती सुगंधा RH10 और ताज के क्या हैं हाल
किसान साथियों अगर अन्य क्वालिटी में देखें तो गैर बासमती के बढ़िया चावल जैसे शरबती, सुगंधा, RH10 और ताज जैसी किस्मों के हाल भी ज्यादा बढ़िया नहीं है। पिछले साल सुगंधा धान में इसी समय 2900 के आसपास के भाव आराम से मिल रहे थे जो कि इस साल 2350 के आसपास ही चल रहे हैं। बात शरबती की करें तो गढ़मुक्तेश्वर मंडी में पिछले साल आज ही के दिन 2650 के भाव मिल रहे थे लेकिन इस साल शरबती के भाव 2200 से 2250 की रेंज में ही है। बात RS 10 और ताज के भाव की करें तो पिछले साल के 2800 की भाव की तुलना में इस साल 2200 से 2300 के भाव ही बमुश्किल मिल रहे हैं। भारत में गैर बासमती चावल का भंडार 3 करोड़ 11 लाख टन हो गया है इसे देखते हुए गैर बासमती धान और चावल के भाव में कोई बड़ा सुधार होगा ऐसा नहीं लगता। हालांकि इतना जरूर कहा जा सकता है अगर बासमती के भाव यहां से ₹500 ऊपर और उठते हैं सुगंधा शरबती और ताज जैसी किस्म के भाव भी 300-400 तक सुधर सकते हैं।
1509 के क्या हैं हाल
बात 1509 के बाजार की करें तो गुरुवार यानी कि कल बाजार में मिला जुला रुख रहा । मोटे तौर पर देखें तो कमजोरी ही दिखी है। 1509 में कंबाइन क्वालिटी के भाव जो की बुधवार को टॉप में 3450 तक चल रहे थे कल इसका उपरी भाव 3352 तक सिमट गया है। पिल्लू खेड़ा मंडी में भी भाव 3339 रुपये प्रति क्विंटल तक लगे हैं लेकिन ओवर ऑल भाव में कमजोरी ही रही। बाजार में 1509 हाथ के भाव टॉप भाव इस प्रकार से रहे जुलाना मंडी 1509 हाथ भाव ₹ 3352,नजफगढ़ मंडी ₹ 3100, झज्जर मंडी ₹ 3200, पिल्लू खेड़ा मंडी ₹ 3339, जींद मंडी ₹ 3280, सफीदों मंडी ₹ 3251, गन्नौर मंडी ₹ 3150 और समाना मंडी में भाव 3195 तक रहे । 1509 कंबाइन के भाव के बढ़िया भाव की बात करें तो कोटकपूरा मंडी में ₹ 3050, मालेरकोटला मंडी ₹ 3070, फजिल्का मंडी ₹ 3095, रादौर मंडी ₹ 3150, बटाला मंडी ₹ 2990, फतेहाबाद मंडी ₹ 2965 और तरनतारन मंडी में 1509 कंबाइन के भाव ₹ 2964 तक रहे ।
अन्य किस्मों के ऊंचे भाव इस प्रकार से रहे
गन्नौर मंडी में धान 1718 हाथ भाव ₹ 3901, धान 1121 हाथ भाव ₹ 4361, कोटकपूरा मंडी में धान 1718 कंबाइन भाव ₹ 3355, पिल्लू खेड़ा मंडी में धान 1718 हाथ भाव ₹ 3700, अमृतसर मंडी में धान 1718 कंबाइन भाव ₹ 3263, रतिया मंडी में धान 1718 कंबाइन भाव ₹ 3216 और बूंदी मंडी में धान सुगंधा का भाव ₹ 2375 तक रहा।
आगे कैसे रहेंगे भाव
दोस्तों बासमती के बाजार में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। जितना भी विश्लेषण किया गया है वह आज के हालातो को देखते हुए किया गया है। आज के हालात यह कहते हैं कि बाजार में पुराना माल ज्यादा नहीं है और जो भाव इस समय जो रेट चल रहे हैं वह अपने न्यूनतम भाव के आसपास ही चल रहे हैं। यहां से आगे गिरावट आने का जोखिम कम है। अन्य वैरियटयों जैसे 1121, 1718, 1885, 1886,1401, PB1, सरबती, सुगंधा और ताज जैसी किसानों में उठाव की संभावना बनी हुई है। जब बढ़िया क्वालिटी के पके हुए माल की आवक होगी तो भाव 1121 में 4500, 1885 में 4400, 1718 में 4200, 1401 में 3800, PB1 में 3500+, सरबती में 2400+ सुगंधा, RH10 और ताज में 2500+ तक बनते दिख सकते हैं। दोस्तों हम यहाँ पर आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है कि धान के बाजार में जबरदस्ती मंदी बनाने की कोशिश कुछ दिन और चल जाए लेकिन लंबे समय में धान के भाव को बढ़ने से कोई रोक सकेगा ऐसा नहीं लगता। व्यापार आपको अपने विवेक से ही करना है।