Gorakhpur News: दशहरा से दिवाली के बीच में डोमिनगढ़ से गोरखपुर स्टेशन तक तीसरी लाइन और डोमिनगढ़ स्टेशन से जगतबेला स्टेशन के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लिए आरंभिक तैयारियां हो चुकी है. अब इन्हें इंटरलॉक किया जाना थां जिसके लिए रेल प्रशासन ने तीन दिन पहले ही 14 से 27 अक्तूबर के बीच मेगा ब्लॉक की मंजूरी देते हुए ट्रेनों के कैंसिलेशन की सूची जारी कर दी.डोमिनगढ़ में प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य सोमवार सुबह शुरू हो गया. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर बाद पौने चार बजे तक मेन रूट पर ब्लॉक लिया गया. कार्य की शुरूआत प्वाइंट नंबर 207 से की गई. प्वाइंट नंबर 207 का काम पूरा होने के बाद दूसरे प्वाइंट पर काम शुरू हो गया. इसके लिए ब्लॉक लिया गया है.
रात में करीब 11 बजे इस रूट से कृषक एक्सप्रेस को गुजारा जाएगा. इसके अलावा वैशाली, गोरखधाम, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, हमसफर समेत 30 से अधिक ट्रेनें गोरखपुर से बढ़नी के रास्ते गोंडा स्टेशन पर पहुंचीं. सोमवार सुबह 10 बजे प्री नान इंटरलॉक कार्य के लिए गोरखपुर से गोंडा के बीच मेन लाइन पर रूट ब्लॉक लिया गया. इससे पहले सुबह 6 बजे इस रूट पर वंदेभारत ट्रेन गुजरी. वहीं इंटरसिटी समेत 34 ट्रेनें कैंसिल रहीं.
दोपहर करीब 3ः 40 बजे ब्लॉक खत्म होने पर सत्याग्रह एक्सप्रेस गुजरी. टिकट कैंसिल होने के बाद जनरल टिकट लेकर यात्री वैशालीए गोरखधाम और बिहार संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों में धक्का.मुक्की करते नजर आए. गोरखधाम ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही यात्री पहुंच गए थे. 27 तारीख तक चलने वाले इस कार्य से गोरखपुर से चलने वाली लखनऊ इंटरसिटी समेत चार ट्रेनों और गोरखपुर से होकर चलने वाली कुल 34 ट्रेनें कैंसिल ;रद्दद्ध रहीं. इसके अलावा 64 ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलीं. 15 ट्रेनें गोमतीनगरए लखनऊ तक ही चलाई गईं. 9