देश विदेश घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है और इसी तरह के एक टूर पैकेज में यात्रियों को कोई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिल रहा है। अगर आप ही कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो SABARIMALA YATRA (SCZBG32) के जरिए यह इच्छा पूरी हो सकती है
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रातों का होगा। इस दौरान 2AC, 3AC & SL classes में यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा की शुरुआत 16 नवंबर 2024 से की जाएगी। टिकट के लिए यात्रियों को Economy क्लास के लिए 11475 या 10655, Standard क्लास के लिए 18790 या 17700 वहीं Comfort क्लास के लिए 24215 या 22910 का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए 716 सीट तय किया गया है।
किन मंदिर का कराया जाएगा दर्शन?
SABARIMALA: Lord Ayyappa Temple
CHOTTANIKKARA: Chottanikkara Devi Temple