कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा और राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी के NPS से संबंधित एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की गई है ! इस रिपोर्ट में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सदस्यों और पेंशन धारकों की जानकारी को प्रकाशित किया है !
इस रिपोर्ट में यह जानकारी है की हर वर्ष कितने लोग इसे सब्सक्राइब कर रहे है ! और इससे जुड़ रहे है ! यहां पर इसकी पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है ! आप सभी को यह जानकारी बता दें की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सितंबर 2017 के बाद से औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है !
इन आंकड़ों में कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा और राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत सदस्यता लेने वाले सदस्यों की जानकारी शामिल है ! तो चलिए जानते हैं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस नए अपडेट पर और अधिक जानकारी विस्तार से…..
पिछले कई वर्षों के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा और राष्ट्रीय पेंशन योजना में बहुत से लोग जुड़े है ! इन तीनों एजेंसियों से प्राप्त हुए आंकड़े यहां पर बताए गए है !
National Pension Scheme – भारत में पेरोल रिपोर्टिंग
अप्रैल 2018 से यह मंत्रालय सितंबर 2017 के आगे के समय को कवर करते हुए औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी कर रहा है ! इसमें तीन योजनाओं कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा और राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्यों की जानकारी भी शामिल है !
आप सभी यह भी जान लीजिए की सब्सक्राइबर्स की संख्या कई श्रोतो से प्राप्त की गई है ! इसमें कई जानकारी ओवरलैप भी हो सकता है ! इसलिए इस जानकारी में बताए गए आंकड़े जोड़े नहीं जा सकते है ! सितंबर 2017 से अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए विस्तृत जानकारी संबंधित संगठनों की वेबसाइटों पर अलग से प्रकाशित की गई है !
धारा 2.1 में डेटा में लिंग के आधार पर जानकारी शामिल है ! जैसे:-
ऐसे नए सदस्य जिन्होंने हाल ही में ईपीएफ की सदस्यता लेना शुरू किया हो ! वह सदस्य जिन्होंने अपनी सदस्यता बंद कर दी हो ! वह सदस्य जिन्होंने इसमें अपना योगदान फर्ज शुरू किया हो !
धारा 2.2 में ईएसआई के आंकड़े लिंग के आधार पर दिए गए हैं ! जिसमें:-
मौजूदा कर्मचारी जो अंशदान का भुगतान कर रहे हैं ! इस अवधि के दौरान नए पंजीकृत कर्मचारी जो अंशदान का भुगतान कर रहे हैं !