Krishi Yantrikaran Yojana: किसानो के लिए खेती करने के लिए कृषि यंत्रो की काफी जरुरत होती है इन कृषि यंत्रो की बाजार में लाखो रुपये कीमत होती है | उत्तरप्रदेश सरकार इन यंत्रो को खरीदने पर भारी अनुदान दे रही है इन यंत्रो में आप कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब, थ्रेसिंग फलोर, और स्माल गोदामों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं| आइये जानते है इस योजना के बारे में अधिक जानकारी
जानिए Krishi Yantrikaran Yojana में आवेदन करने की आखरी तारीख
Krishi Yantrikaran Yojana में आवेदन करने की तारीख की बात करे तो 9 अक्टुम्बर से 23 अक्टूम्बर तक आवेदन कर सकते है |
जानिए कितना मिलेगा अनुदान
बात करे तो किसानो को कृषि यंत्रो के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा और कस्टम हायरिंग सेंटर और हाईटेक हब के लिए 40% तक अनुदान और फार्म मशीनरी बैंक के लिए 80% तक अनुदान मिलेगा
जानिए अनुदान की शर्तो के बारे में
- 1 0,000 रुपये तक के कृषि यंत्रों के लिए, किसान स्वयं पोर्टल पर बुकिंग कर सकेंगे.
- बुकिंग की तिथि से 10 दिनों के अंदर बिल पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, अन्यथा बुकिंग स्वतः निरस्त हो जाएगी.
- बुकिंग के समय ही किसानों को यंत्रवार बुकिंग राशि जमा करनी होगी.
जानिए कैसे करे इस योजना के अप्लाई
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अनुदान प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य है|