प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है ! नए ब्याज दर लागू भी हो चुकी हैं ! फिक्स्ड डिपॉजिट को कई लोग निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प मानते हैं ! इसमें सुरक्षा के साथ-साथ बार-बार निवेश करने की झंझट भी नहीं होती है !
तय समय पर ब्याज भी मिलता रहता है ! दिवाली, धनतेरस और अन्य त्योहारों को देखते हुए कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी संशोधन कर दिया है ! इस लिस्ट में एक्सिस बैंक भी शामिल हो चुका है !
यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है ! 7 दिन से 10 वर्ष के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 7.25% ब्याज मिल रहा है ! वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% इन्टरेस्ट मिल रहा है ! वरिष्ठ नागरिकों को सभी टेन्योर पर 0.50% अधिक ब्याज मिल रहा है !
Fixed Deposit Interest Rate – कितने दिन के निवेश पर अधिक रिटर्न
सबसे ज्यादा रिटर्न 15 महीने और 2 साल के बीच के 4 अलग-अलग टेन्योर पर मिल रहा है ! सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% है ! एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 6.70% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज मिल रहा है ! वहीं 5 साल से 10 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है !
FD Interest Rate – बैंक की नयी ब्याज दरें
- 7 से 14 दिन – 3%
- 15 से 29 दिन – 3%
- 30 से 45 दिन – 3.5%
- 46 से 60 दिन – 4.25%
- 61 दिन से लेकर 3 महीने से कम – 4.50%
- 3 महीने से लेकर 3 महीने 24 दिन तक – 4.75%
- 3 महीने 25 दिन से लेकर 4 महीने से कम – 4.75%
- 4 महीने से लेकर 5 महीने से कम – 4.75%
- 5 महीने से लेकर 6 महीने से कम – 4.75%
- 6 महीने से लेकर 7 महीने से कम – 5.75%
- 7 महीने से लेकर 8 महीने से कम – 5.75%
- 8 महीने से लेकर 9 महीने से कम – 5.75%
- 9 महीने से लेकर 10 महीने से कम – 6%
- 10 महीने से लेकर 11 महीने से कम – 6%
- 11 महीने से लेकर 11 महीने 24 दिन तक – 6%
- 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल से कम – 6%
- 1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन – 6.70%
- 1 साल 5 दिन से लेकर 1 साल 10 दिन – 6.70%
- 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 24 दिन तक – 6.70%
- 1 साल 24 दिन से लेकर 13 महीने से कम – 6.70%
- 13 महीने से लेकर 14 महीने से कम – 6.70%
- 14 महीने से लेकर 15 महीने से कम – 6 .70%
- 15 महीने से लेकर 16 महीने से कम – 7.25%
- 16 महीने से लेकर 17 महीने से कम – 7.25%
Fixed Deposit Interest Rate – इस बैंक ने कर दिया अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव
बैंक ने 17 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7.25% ब्याज दे रहा हैं ! जबकि 18 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.25% ब्याज दिया जा रहा हैं ! और 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर 7.10% दिया जा रहा हैं !
जबकि बैंक के दुअरा 30 महीने से लेकर 3 साल से कम की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर 7.10% ब्याज दिया जा रहा हैं ! लेकिन 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 7.10% ब्याज दे रहीं हैं ! और बैंक 5 साल से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम 7% ब्याज दिया जा रहा हैं !
