Team India Squad for SA T20 Series: टीम इंडिया एक तरफ जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ घरेलू जमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रहीं है और अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी, वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम अगले महीने साउथ अफ्रीकी दौरे पर होगी, जहां उन्हें 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पिछले महीने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यंग इंडियन टीम ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज़ में 3-0 से करारी शिकस्त दी। BCCI जल्द ही आगामी टी20 सीरीज के लिए युवाओं से भरी टीम का ऐलान करेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। चूंकि टीम इंडिया का मेन फोकस अभी ऑस्ट्रेलिया दौरा है और इसी दौरान इंडिया-A टीम भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होगी, ऐसे में कयास लगाएं जा रहें है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज़ में ज्यादातर युवाओं को जगह दी जाएगी। आइए एक नजर डालते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में किन खिलाड़ियों को भारतीय दल में जगह मिल सकती है।
साउथ अफ्रीकी सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया और टीम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज अगले महीने से खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को ऐतिहासिक डरबन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। हार्दिक पंड्या को हटाकर जब से सूर्यकुमार यादव को टीम का जिम्मा सौंपा गया है उनकी लीडरशिप में टीम इंडिया के प्रदर्शन में आक्रामकता देखने को मिल रही है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज उनकी कप्तानी में पहली विदेशी द्विपक्षीय सीरीज होंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव विदेशों में अपनी कप्तानी का छाप छोड़ पाते हैं या नहीं।
चयनकर्ताओं की नजर इन तीन होनहार चेहरों पर
ICC T20 World Cup 2024 की जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहें कुलदीप यादव साउथ अफ्रीकी सीरीज़ में वापसी करते हुए नजर आ सकते है। कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। कुलदीप यादव ने इस साल केवल 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलें है जिसमें उनके नाम 11 विकेट है।
कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनर के रूप में रिटेन कर सकती है, क्योंकि रेग्युलर ओपनर जयसवाल और गिल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होंगे। वहीं शिवम दुबे टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिख सकते है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए Team India की संभावित 17 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (C), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, वरूण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, आवेश खान, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर।