देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए नए प्लान पेश करती है ! यह स्कीम छोटी बचत के साथ ही तगड़ा रिटर्न भी देती हैं ! आज ऐसी ही एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ! यह भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी है !
इस LIC योजना में आप हर रोज 200 रुपये की बचत करके 28 लाख रुपये पा सकते हैं ! तो चलिए जानतें हैं भारतीय जीवन बीमा निगम की इस LIC जीवन प्रगति स्कीम के बारें में विस्तार से जानकारी….
Life Insurance Corporation – 12 से 45 साल के लिए ये पॉलिसी
LIC पॉलिसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं ! तो ये LIC पॉलिसी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम की LIC Jeevan Pragati प्लान में निवेशकों को कई शानदार फायदे मिलते हैं ! एक ओर जहां हर रोज 200 रुपये की बचत के जरिए 28 लाख का फंड जमा हो सकता है !
तो वहीं इस LIC प्लान में निवेश करने वालों को रिस्क कवर भी मिल जाता है ! भारतीय जीवन बीमा निगम की इस LIC स्कीम में निवेश करने के लिए मिनिमम आयु सीमा 12 साल तय की गई है ! जबकि अधिकतम 45 साल है !
LIC Policy – हर पांच साल में बढ़ेगा रिस्क कवर
भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की खासियत है ! कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है ! मतलब ये कि आपको मिलने वाला अमाउंट पांच साल में बढ़ जाता है ! डेथ बेनिफिट्स में पॉलिसीधारक की मौत हो जाने के बाद इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट किया जाता है !
LIC Jeevan Pragati Policy – कैसे बढ़ता है कवरेज
भारतीय जीवन बीमा निगम की LIC जीवन प्रगति पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 20 साल है ! इस LIC पॉलिसी को 12 साल से लेकर 45 साल तक के लोग खरीद सकते हैं ! आप इस LIC पॉलिसी का प्रीमियम तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर सकते हैं ! इस LIC पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपये है ! और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है !
मान लीजिए कि किसी ने दो लाख रुपये की LIC पॉलिसी खरीदी, तो इसका डेथ बेनिफिट पहले पांच साल के लिए सामान्य ही रहेगा ! इसके बाद छह साल से 10 साल के लिए कवरेज 2.5 लाख रुपये हो जाएगा ! वहीं, 10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर तीन लाख रुपये हो जाएगी ! इस तरह पॉलिसीधारक का कवरेज बढ़ता जाएगा !
Life Insurance Corporation – कैसे मिलेगा 28 लाख का फंड
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस खास LIC जीवन प्रगति पॉलिसी लेने वालों को अच्छे रिटर्न के साथ ही लाइफटाइम सिक्योरिटी भी मिलती है ! इस LIC पॉलिसी के तहत जमा होने वाले फंड का कैलकुलेशन देखें ! तो अगर कोई भी पॉलिसी होल्डर हर रोज 200 रुपये के हिसाब से इस LIC पॉलिसी में निवेश करता है !
तो महीने में वो 6000 रुपये का निवेश करता है ! ऐसे में देखें तो साल में 72,000 रुपये जमा होंगे ! अब इस LIC स्कीम में 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 14,40,000 रुपये का निवेश करेंगे ! वहीं सभी फायदे को जोड़ दिया जाए तो यह अमाउंट 28 लाख रुपये होगा !