पात्र किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार कई कदम उठाये जा रहे हैं ! इसमें किसानों का ई-केवाईसी, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना, लैंड सीडिंग आदि कार्य अनिवार्य कर दिए गए है ! इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार अब किसानों की फार्मर आईडी बनवा रही है !
ऐसे में राज्य के उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा ! जिनकी फार्मर आईडी बनी हुई होगी ! मध्य प्रदेश के किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिये सरकार द्वारा किसानों की फॉर्मर आईडी बनाई जा रही है ! फार्मर आईडी 30 नवम्बर तक बनवाई जा सकती हैं !
किसान ऑनलाइन स्वयं अथवा स्थानीय युवा सर्वेयर, नागरिक सुविधा केन्द्र, पटवारी, सहकारी समिति या पीडीएस की दुकान के माध्यम से अपनी फॉर्मर आईडी बनवा सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं पीएम किसान योजना में किसानों को फार्मर आईडी क्यों जरूरी की गई है ! इस बारे में विस्तार से जानकारी….
PM Kisan Yojana Farmer ID – फार्मर आईडी वाले किसानों को ही मिलेगी अगली किस्त
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मर आईडी इसलिए भी महत्वपूर्ण है ! कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिसम्बर माह के बाद उन्हीं किसानों को मिलेगा ! जिनकी फॉर्मर आईडी होगी !
इसलिए किसान भाई अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें ! किसान भाई आधार कार्ड, समग्र आईडी, खसरा/खतौनी की प्रतिलिपि व मोबाइल नम्बर इत्यादि के आधार पर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं ! उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टैक व्यवस्था के तहत शासन द्वारा किसानों की फार्मर आईडी बनवाई जा रही है !
PM Kisan Yojana
एग्रीस्टैक भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम है ! यह किसानों को वास्तविक समय में जानकारी और सेवाएं देने के लिए बनाया गया है ! एग्रीस्टैक के ज़रिए, किसानों को खेती से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलती है !
जैसे कि मौसम, मिट्टी की स्थिति, फसल सलाह, बाज़ार की कीमतें, बीमा और ऋण जैसी वित्तीय सेवाएं ! साथ ही किसानों की आर्थिक भलाई को बढ़ावा देने वाली कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करना भी एग्रीस्टैक का प्रमुख उद्देश्य है !
PM Kisan Samman Nidhi Yojana – योजना में दी गई 18 किस्तें
24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई पीएम-किसान योजना के तहत तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं ! प्रधानमंत्री ने 5 अक्टूबर को पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है ! वहीं दिसंबर महीने में किसानों को पीएम किसान योजना की अगली यानि 19वीं किस्त दी जाने की संभावना है ! जिसके लिये किसानों अनिवार्य रूप से फार्मर आईडी बनवाना होगा !