हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का भत्ता 53 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।
DA के बाद अब HRA बढ़ेगा या नही, ये है सरकारी नियम
दरअसल, पिछली बार जब महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी की गई थी तो भत्ता 50 फीसदी हो गया था। इसके बाद सरकार ने कई अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की थी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी। अब DA 53 फीसदी होने के बाद सवाल यह है कि क्या सरकार पिछली बार की तरह अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी करेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
Dearness Allowance में अभी हाल ही में हुई बढ़ोत्तरी
दरअसल, 7वें वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि जब DA 50 फीसदी से ज्यादा हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए समेत कुछ अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए। इसके तहत सरकार के अलग-अलग विभागों ने अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की थी।
इसमें HRA, स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं। अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी HRA समेत अन्य भत्ते बढ़ेंगे? इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
आसान शब्दों में कहें तो सरकार की आधिकारिक अधिसूचना या नीति के बिना भारत में HRA जैसे भत्तों में कोई संशोधन नहीं होगा, भले ही DA 53% का आंकड़ा छू ले।
DA के बाद अब HRA बढ़ेगा या नही, ये है सरकारी नियम
ET की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के बाद अन्य भत्ते बढ़ेंगे या नहीं। इस सवाल पर करंजावाला एंड कंपनी के प्रिंसिपल एसोसिएट और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विशाल गेहराना ने कहा, “नहीं, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत एक नई व्यवस्था विकसित की गई है, जहां 50% DA की सीमा पार होने पर अन्य भत्ते अपने आप नहीं बढ़ते हैं। फिलहाल इन घटकों का संशोधन सीधे DA से जुड़ा नहीं है, लेकिन भारत सरकार द्वारा एक अलग निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं, सिरिल अमरचंद मंगलदास के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अर्जुन गोस्वामी ने कहा, “इस बार हम अन्य भत्ते भी नहीं बढ़ाएंगे, इसकी संभावना कम ही है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार की आधिकारिक अधिसूचना या नीति के बिना एचआरए जैसे भत्तों में कोई बदलाव नहीं होगा।
क्या Dearness Allowance को मूल वेतन में मिलाया जाएगा?
ईटी की खबर में विशेषज्ञ के हवाले से इस सवाल का जवाब दिया गया है कि DA को मूल वेतन में मिलाया जाएगा या नहीं। इंडसलॉ की पार्टनर देबजानी ऐच के मुताबिक बढ़ा हुआ DA केंद्र सरकार के कर्मचारी के मूल वेतन में शामिल नहीं होगा।
आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी करती है। यह बढ़ोतरी जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए होती है।