सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमे निवेशकों को निवेश के जरिये अच्छे रिटर्न मिल सकते है ! म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के जरिये आज के समय में लोगो में अलग ही रूचि देखने को मिल रही है ! 100 में से 65 फीसदी लोग निवेश करते ही है ! लेकिन आपको बता दे की SIP में निवेश करना जोखिम भरा भी होता है !
क्योकि बाजारों में होने वाले उतार चढ़ाव SIP का हिस्सा है ! SIP में जो रिटर्न मिलता है ! वो बाजारों में होने वाले उतार चढ़ाव से प्रभावित भी होता है ! तो आइये जानते है कि कितने साल में कितना रिटर्न आपको मिल सकता है ! 5000 रूपए के हर महीने निवेश पर कितना मिलेगा फंड जानें विस्तार से….
SIP Plan Calculation
यदि हम लोग एक लम्बी अवधि के लिए निवेश करते है ! जैसे की 10 साल के लिए SIP में हम लोग 5 हजार रु महीने के हिसाब से 6 लाख रु कुल निवेश करते है ! तो आपका SIP पूर्ण होते तक का हर महीने के हिसाब से 6 लाख रु पर रिटर्न 10 फीसदी अगर न्यूनतम माने तो रिटर्न लगभग 4,32,760 रु के करीब होता है !
ये प्रॉफिट हो सकता है कुल राशि आपने जो निवेश की है ! और रिटर्न को मिलाकर 10,32,760 रु की राशि मिल सकती है ! यदि बाजारों में रिटर्न की अपेक्षा हम 12 फीसदी की करते है ! तो हमने जो 10 साल के लिए 6 लाख रु का इन्वेस्टमेंट किया है !
Mutual Fund – SIP में 5 हजार रु हर महीनें निवेश पर 10 साल में कितना मिलेगा फंड
हर महीने उस पर रिटर्न 5,61,695 रु के लगभग बन सकता है ! यानि की निवेश एवं रिटर्न को मिलाकर दस साल बाद 11,61,695 रु की राशि बन सकती है ! रिटर्न कोई फिक्स्ड नहीं होता है ! इसमें बदलाव होते रहते है !
जरुरी नहीं है की आपको 10 फीसदी या फिर 12 फीसदी ही रिटर्न मिले ! ये भी हो सकता है की रिटर्न 15 फीसदी मिले ! या फिर ये भी हो सकता है रिटर्न 7 या 9 फीसदी तक भी मिले ! SIP में बाजार कंडीशन के आधार पर रिटर्न बदलता है !
Systematic Investment Plan – यदि 1000 रु निवेश करे तो कितना लाभ
SIP में आप 100 रु के निवेश से भी शुरआत कर सकते है ! कई कंपनी कम निवेश से शुरुआत की सुविधा देती है ! अगर 1000 रु महीना से शुरुआत करते है ! और कम से कम 12 फीसदी के रिटर्न की अपेक्षा हम करते है ! तो 10 साल के निवेश पर आपका कुल निवेश 1,20,000 रु के लगभग होता है ! और इसमें 12 फीसदी का रिटर्न के हिसाब से लगभग 1,12,339 रु का बन सकता है !
यानि की निवेश एवं रिटर्न को मिलाकर आपको 2,32,339 रु 10 साल बाद मिल सकते है ! याद रखे निवेश 10 साल के लिए है ! और इसके आधार पर कैलकुलेशन है ! ये सांकेतिक कैलकुलेशन है और SIP में रिटर्न फिक्स नहीं होता है ! बाजार के मुताबिक इसमें बदलाव होते रहते है ! हालाँकि लम्बी अवधि के SIP निवेश पर बाजार में होने वाले बदलाव का असर कम होता है !