कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की ग्रेच्युटी, एरियर, भत्तो को लेकर आठवे वेतन और GPF को लेकर के लिए अभी हाल ही में सरकार की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है ! जो कि हर कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए जानना बहुत ही जरूरी है ! तो आइयें जानतें हैं कि कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DOPT ने क्या नए आदेश जारी किये हैं !
और इन आदेशो से कर्मचारियों-पेंशनर्स को क्या लाभ मिलने वाले हैं ! चलिए जानतें हैं इस बारें में विस्तार से जानकारी ! इसके लिए आप हमारें इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें ! तभी आपको इस आर्टिकल की पूरी जानकारी समझ में आएगी !
Pensioners – नए वेतन आयोग पर चर्चा
अगले महीने 8वे वेतन आयोग को लेकर JCM Staff Side की बैठक पीएम मोदी से होनेवाली है ! ऐसे में 8वे वेतन आयोग की कमिटी गठन को लेकर खुशखबरी आ सकती है ! आठवाँ वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होनेवाला हैं ! ऐसे में आठवे वेतन आयोग का फायदा पेंशनभोगियों को भी दिया जाएगा ! 31 दिसम्बर 2025 को जो बेसिक पेंशन होगी उसमे 1.92 फिटमेंट फैक्टर से गुना करके नई बेसिक तय की जाएगी !
Employees – PPO से पुत्री का नाम हटाने को लेकर निर्देश
PPO से पुत्री का नाम हटा सकते है या नही इसको लेकर सरकार ने एक क्लेरिफिकेशन जारी किया है ! सरकार का कहना है कि पुत्री भी परिवार की हिस्सा होती है ! इसलिए पुत्री का नाम PPO से हटाया नही जा सकता हैं ! फॉर्म भरते समय अगर कर्मचारी ने पुत्री का नाम डाला है ! तो पुत्री का नाम हटाया नही जा सकता हैं !
Pensioners – सेवानिवृत्त के बाद भी GPF पर मिलेगा ब्याज
रिटायरमेंट के बाद GPF का पैसा मिलने में देरी होती है ! तो जितनी भी देरी होती है उसका ब्याज सेवानिवृत्त कर्मचारी को दिया जाएगा ! सरकार ने कहा है कि GPF का पैसा कर्मचारी की संपत्ति होती है ! इएलिये इसको देने से इनकार नही किया जा सकता हैं ! कर्मचारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई की गई है तो भी इसको रोका नही जा सकता हैं !
Pensioners – ग्रेच्युटी में अधिक लाभ
1 जनवरी 2024 के बाद जो कर्मचारी रिटायर हो चुके है ! या होनेवाले है तो उनको बढ़ी दर से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाएगा ! ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढा करके 25 लाख रुपये कर दी गयी है ! महँगाई भत्ता 50% होने के कारण ग्रेच्युटी को अधिकतम सीमा में बढ़ोतरी की गई है !
Employees – कांस्टेंट अट्टडेंस अलाउंस में बढ़ोतरी
महँगाई भत्ता 50% होने के कारण पेंशनभोगियों के कांस्टेन्ट अट्टडेंस अलाउंस में बढ़ोतरी की गई है ! इसका आदेश DOPPW की तरफ से जारी कर दिया गया है ! जो पेंशनभोगी चलने फिरने में असमर्थ है और अपनी सहायता के लिए अट्टडेन्ट रर्खे है ! तो अब उनको 6,340 रुपये की जगह 8,350 रुपये अलाउंस दिया जाएगा !
Pensioners – केन्द्रिय कर्मचारियो के लिए ख़ास प्रावधान
ऐसे सरकारी केन्द्रिय कर्मचारी जो शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम है ! और पेंशन फॉर्म भरने में असमर्थ है ! तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है ! कि वे कर्मचारी का फॉर्म भरे और समय से रिटायरमेंट लाभ देने का प्रावधान करें !
Employees – जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू
लाइफ सर्टिफिकेट भरने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है ! पेंशन हर महीना आपके खाते में जमा हो इसके लिए साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र भरना जरूरी है ! इसलिए सभी पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र तुरन्त भर दे नही तो पेंशन जमा होने में दिक्कत आ सकती है ! पेंशनभोगी अब जीवन प्रमाण एवं ADHARFACERD एप्प से घर बैठे अपने मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है !