NZ vs IND : गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के लीडरशिप में टीम इंडिया को IND vs NZ सीरीज को 3-0 से गंवाना पड़ गया। भारतीय टीम इतिहास में पहली बार अपने घरेलू सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में क्लीन स्वीप का शिकार हुई है। इस सीरीज को अब अगर ध्यान से देखें तो इसमें 3 भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा कमी खली है। ये खिलाड़ी हमेशा बुरे समय में टीम के काम आते रहे हैं।
IND vs NZ सीरीज में टीम इंडिया को खली इन 3 खिलाड़ियों की कमी
घरेलू मैदान पर लगातार 3 टेस्ट मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों पर फैंस गुस्सा हैं, तो वहीं उन्हें इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहे इन 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों की कमी भी महसूस हो रही है। इनमें से 2 खिलाड़ियों को तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फिट होने के बाद भी टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम की बल्लेबाजी IND vs NZ सीरीज में बेहद औसत दर्जे की नजर आई। जिसके कारण ही साफ हो गया कि अभी तक चेतेश्वर पुजारा का विकल्प टीम इंडिया नहीं ढूंढ सकी है। स्पिन विकेट पर अपना अधिकतर क्रिकेट खेलने वाले पुजारा ने 51 टेस्ट मैच की 80 पारियों में 52.59 की बेहद शानदार औसत से 3839 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल है।
चेतेश्वर पुजारा ना सिर्फ रन बनाते हैं, बल्कि वो एक छोर पर खड़े होकर टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरने को भी रोकते हैं। ऐसे में टीम को पुजारा की बहुत ज्यादा कमी खली है।
मोहम्मद शमी
जिस पिच पर न्यूजीलैंड के टिम साउथी, मैट हेनरी और विलियम ओरूक ने विकेट झटके हैं, वहां पर भारतीय तेज गेंदबाज पूरे तरह से प्रभावहीन नजर आए है। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि IND vs NZ सीरीज में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खली है। जिनका भारतीय सरजमीं पर बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है।
मोहम्मद शमी ने भारत में खेले 21 टेस्ट मैच की 42 पारियों में 22.11 की शानदार औसत से कुल 76 विकेट अपने नाम किए हैं। जोकि एक तेज गेंदबाज के लिए बेहद प्रभावशाली कहा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर
स्पिनरों के खिलाफ अगर टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की है, तो उसमें ऋषभ पंत के साथ श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में 2 मैच की 4 पारियों में 50.50 की औसत से 202 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन की मददगार पिच पर 2 मैच की 3 पारियों में 101 की औसत से 202 रन बनाए थे।
इसके पहले अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ भी स्पिन विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए 2 मैच की 3 पारियों में 62 की शानदार औसत से 186 रन बनाए थे। इन आंकड़ो को देख कर ही साफ हो गया है कि स्पिन विकेट पर अय्यर सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनकी कमी जरूर IND vs NZ सीरीज में टीम इंडिया को खली है।