यदि आप भी उबर कब का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर आ गयी है दरअसल, कम्पनी उबर फ्लेक्स नाम के एक नई फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इससे पिछले साल अक्टुम्बर महीने में शुरू हुई फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस टेस्टिंग का विस्तार अब देश के कई और टियर 2 और 3 शहरों में कर दिया गया है इस फीचर के तहत कम्पनी लोगो को खुद अपनी राइड का प्राइस तय करने का ऑप्शन देती है यानि आप खुद अपनी यात्रा के लिए एक अमाउंट तय कर सकते है इसके साथ ही उबर सर्विस को केवल कैब्स के लिए शुरू किया गया है जिसे बाद में ऑटो के लिए लाया गया।
इन शहरों में भी शुरू हुई टेस्टिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस का विस्तार अब औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे शहरों तक कर दिया गया है। इसके साथ ही उबर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम वर्तमान में भारत के कुछ टियर 2 और 3 बाजारों में इस फीचर का टेस्ट कर रहे हैं।” कंपनी को उम्मीद है कि इस नए फीचर से उसके कस्टमर बेस में बढोतरी होगी।
क्या है Uber Flex?
Uber Flex फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस है। यह फीचर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए नौ किराया विकल्प बताता है। . यात्री उनमें से किसी एक का चुनाव कर सकता है। यात्री द्वारा चुने गए विकल्प को यात्री की लोकेशन के आस-पास मौजूद ड्राइवरों के साथ साझा किया जाएगा। जो ड्राइवर यात्री द्वारा बताए गए किराए पर यात्रा कराने को सहमत होगा वह राइड ले लेगा। ड्राइवरों के पास प्रस्तावित किराए के आधार पर राइड को एसेप्ट या रिजेक्ट करने का अधिकार होता है। यही नहीं ड्राइवरों के पास यूजर्स को अपने रेट्स बताने का विकल्प होता है। यूजर्स ड्राइवर का प्रस्ताव जैसे ही चुनते हैं, राइड कंफर्म हो जाती है।