आइए जानते है रबी फसलों की बेहतर उपज के लिए नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया (Rabi Crops Advise) का उपयोग कब व क्वाइस करें।
Rabi Crops Advise | किसान भाई फसलों में पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए यूरिया, डीएपी एवं कई प्रकार के उर्वरकों का उपयोग करते है। अधिकतर किसान अपनी फसलों में यूरिया एवं डीएपी का उपयोग करते है।
लेकिन परंपरागत तरीके में जहां यूरिया एवं डीएपी की बोरी का प्रयोग किया जाता था। जिससे किसानों की लागत में वृद्धि होती थी और वायु एवं जल प्रदूषण भी होता है।
ऐसे में इफको द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों का भी कहना है की, नैनो यूरिया से बेहतर रिजल्ट मिलता है।
रबी फसलों Rabi Crops Advise की बेहतर उपज के लिए किसानों को कब कब एवं कितना नैनो यूरिया एवं डीएपी का उपयोग करना चाहिए। आइए जानते है…
Rabi Crops Advise | रबी फसलों में वैज्ञानिकों द्वारा की गई नैनो उर्वरक की सिफारिश
नेनी यूरिया की खड़ी फसल
सं. नाम – प्रथम छिड़काव (30 दिन पर)
- 1. सरसों – 4 मि.ली./लीटर पानी
- 2. गेहूँ – 4 मि.ली./लीटर पानी
- 3. चना – 4 मि.ली./लीटर पानी
सं. नाम – द्वितीय छिड़काव (50 दिन पर)
- 1. सरसों – 4 मि.ली. / लीटर पानी
- 2. गेहूँ – 4 मि.ली./लीटर पानी
- 3. चना – 4 मि.ली./लीटर पानी
सं. नाम – बीज उपचार
- 1. सरसों – 10 मि.ली./कि.ग्रा. बीज
- 2. गेहूँ – 5 मि.ली./कि.ग्रा. बीज
- 3. चना – 5 मि.ली./कि.ग्रा. बीज
सं. नाम – नैनो डीएपी खड़ी फसल में प्रथम छिड़काव (30 दिन पर)
- 1. सरसों – 2 मि.ली./लीटर पानी
- 2. गेहूँ – 2 मि.ली./लीटर पानी
- 3. चना – 2 मि.ली./लीटर पानी
Rabi Crops Advise | सं. नाम – द्वितीय छिड़काव (50 दिन पर)
- 1. सरसों – 2. मि.ली. / लीटर पानी
- 2. गेहूँ – 2. मि.ली. / लीटर पानी
- 3. चना – 2 मि.ली./लीटर पानी
नैनो यूरिया का स्प्रे कब एवं कितना-कितना करें?
नैनो यूरिया को फसलों की पत्तियों पर स्प्रे किया जाता है। स्प्रे करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्प्रेयर जैसे नेपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर आदि इफको द्वारा उपलब्ध करवाए गए है।
इन स्प्रेयर में 100 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से पानी की आवश्यकता पड़ती है 100 लीटर पानी में नैनो यूरिया के घोल के साथ स्प्रे किया जाता है। : Rabi Crops Advise
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बोतल नैनो यूरिया और एक बोतल नैनो डीएपी को आपस में मिलकर भी फसलों पर छिड़काव किया जा सकता है और यदि किसान सागरिका भी साथ में स्प्रे करना चाहता है तो वह भी दोनों के साथ मिलाकर स्प्रे कर सकता है।
यदि ड्रोन से नैनो यूरिया का स्प्रे किया जाए तो 10 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से पानी की आवश्यकता पड़ती है किसानों को इफको द्वारा यह सलाह दी गई है कि वह एक भारी भरकम बोरी दानेदार यूरिया एवं डीएपी की जगह नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करें। : Rabi Crops Advise
इसका मुख्य कारण है, नैनो उर्वरक फसलों को सीधे पोषक तत्व प्रदान करते हैं जबकि दानेदार उर्वरक धीरे-धीरे फसलों में पोषक तत्वों की कमी को पूर्ति करते हैं।
रबी फसलों की बेहतर उपज के लिए ध्यान दें किसान
Rabi Crops Advise | रबी फसल की बुवाई के बाद नवंबर 20 दिन पर पहला पानी 22 दिन पर syjenta का एक्सियल खरपतवार्नशी और 25 दिन पर यूरिया की पहली डोज 40 से 42 दिन पर दूसरा पानी यूरिया की दूसरी डोज और वायर का फंगीसाइड नेटिव गाबोट आने पर यूरिया की तीसरी डोज और 80 से 90 के दिन में चौथा पानी दें।
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है की, यूरिया फास्फोरस और पोटाश की मात्रा अन्य वैरायटी है जो 120 दिन में पकती है। इसके मुकाबले डेढ़ से 2 गुना चाहिए जैसे 120 दिन वाली किस्म में NPK 12,60,30 4/2/1 इस प्रकार Hypt वैराइटीज में एनपीके की मात्रा क्रमशः 180/90/60 की आवश्यकता होती है तब जाकर बंपर उत्पादन मिलता है। : Rabi Crops Advise
इसमें एक बात का विशेष ध्यान रखें की 80 दिन बाद पानी नहीं देना क्योंकि ज्यादा पैदावार के चक्कर में आखिरी पानी एक्स्ट्रा देने पर उपज की क्वालिटी भी खराब हुई और पैदावार भी कम होगी।