अगर आप एक पेंशनभोगी है तो आपको एरियर मिलने वाला है ! इसके साथ आपकी पेंशन में 5% की बढ़ोतरी होने वाली है ! नवम्बर महीने की पेंशन के साथ केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है ! जो कि आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है !
तो चलिए एक-एक करके सभी खबरों को विस्तार में जान लेते हैं ! की पेंशनर्स को क्या 6 बड़ी खुशखबरी मिल रही हैं ! और कब तक एरियर का पैसा खातें में जमा होगा ! आइयें जानते हैं इस बारें में विस्तार से जानकारी…..
Pension – नवंबर की पेंशन पर अपडेट
पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 53% हो चुका है ! लेकिन बहुत सारे पेंशनर्स को इसका भुगतान नही किया गया हैं ! ऐसे मे नवंबर महीने की पेंशन के साथ 53% DA का भुगतान किया जाएगा ! इसके साथ ही 4 महीनो का Arrear 10 नवंबर तक सभी के खाते में आ जायेगी ! नवंबर महीने की पेंशन 53% महँगाई भत्ते के साथ 25 तारीख तक खाते मे जमा हो जाएगी ! वही जो स्पर्श से पेंशन लेते है तो उनकी पेंशन 30 तारीख तक खाते मे आ जाएगी !
Pensioners – EPFO ने PF खाताधारकों को दी बडी राहत
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने लगभग 97,000 पेंशनभोगियों को हायर पेंशन का लाभ देने जा रही है ! लगभग 8,300 पेंशनभोगियों के हायर पेंशन के नए PPO जारी कर दिए गए है ! नवंबर 2022 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर हायर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है !
इस साथ ही जो मौजूदा कर्मचारी है अब वे अपने PF खाते से ₹ 1 लाख तक की राशि निकाल सकते है ! पहले यह लिमिट ₹50,000 थी जिसको बढाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है !
Pension – CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना CGHS के लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट है ! CGHS लाभार्थी अब 3 महीने की दवाएं एक साथ ले सकते है ! इमरजेंसी में वे किसी भी हॉस्पिटल में बिना रेफेरल के दाखिल हो सकते है ! इसके साथ ही AIIMMS के साथ करार हुआ है ! किसी भी देश में स्थित AIMMS में वे अपना इलाज करा सकते है !
Pensioners – पेंशनभोगियों को 5% अतिरिक्त पेंशन
संसदीय समिति ने एक सिफारिश की थी जिसमे कहा था ! कि जैसे ही पेंशनभोगी 65 वर्ष की उम्र पूरी करते है ! तो उनकी बेसिक पेंशन में 5% की बढ़ोतरी की जाय ! उसके बाद पेंशनभोगियों का डेटा तैयार किया गया !
लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई कार्यवाई नही हुई है ! पेंशनभोगी बेसब्री से इस योजना को लागू करने की माँग कर रहे है ! पर सरकार ने इसके ऊपर अभी तक कोई फैसला नही लिया है !
Pension – हाईकोर्ट से पेंशनभोगीयों को मिली बड़ी खुशखबरी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर सेवाकाल के दौरान किसी कर्मचारी को अधिक वेतन भुगतान हुवा है ! तो सेवानिवृत्ति के बाद अधिक भुगतान की वसूली नही की जा सकती है ! इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है ! कि GPF कर्मचारी की संपत्ति होती है ! उसको देने से इनकार नही किया जा सकता हैं !
Pensioners – दिल्ली हाईकोर्ट से मिला शानदार तोहफा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सेवानिवृत कर्मचारियों को खुशखबरी दी है ! दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पेंशनभोगी FMA और CGHS दोनों का फायदा ले सकते है ! सरकार दोनों में से केवल एक का ही फायदा देती है ! लेकिन अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद उनके सामने ये विकल्प होगा कि वे दोनों का फायदा ले सकते है !