Honor ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है।यह स्मार्टफोन चीन में पेश हुआ है।यह मिड रेंज बजट में आता है।कंपनी ने Honor X50 GT 5G को क्वालकॉम स्नैपडेगों 8 + gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।इसमें 5,800mah की बैटरी और 35 w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।उम्मीद है कंपनी जल्द इसे भारत में पेश कर सकती है।भारत में वापसी के बाद ब्रांड ने अब तक अपना सिर्फ एक फोन हॉनर 90 5G पेश किया है।
कितनी है कीमत ??
ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लेक और स्लिवर में पेश किया है। Honor X50 GT 5G को कंपनी ने 2,199 युआन लगभग 25,600 रूपये की कीमत पर पेश किया है।ये कीमत फोन के 12gb रेम + 256 gb स्टोरेज वेरिएंट की है।इसका 16gb रेम + 256 gb वेरिएंट 2,399 युआन लगभग 27,900 रूपये का है।इसका 16 gb रेम + 512 gb स्टोरेज वेरिएंट 2,599 युआन लगभग 30,200 रूपये और 16gb रेम + 1tb स्टोरेज वेरिएंट 2899 युआन लगभग 33,700 रूपये का है।
Honor X50 GT 5G के स्पेसिफिकेशन
ये स्मार्टफोन 6.78 इंच के ओलेड डिस्प्ले के साथ मौजूद है,जो 120 hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।हेंडसेट ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 + gen प्रोसेसर के साथ आता है।यह डिवाइस 13 पर बेस्ड मैजिक OS 7.2 के साथ आता है।इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।फ्रंट में कंपनी ने 8 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।फोन को पावर देने के लिए 5800mah की बैटरी मौजूद है जो 35w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।